श्रीधाम एक्सप्रेस में बम होने की अफवाह, स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन,उतारे गए यात्री,एक-एक बोगियों की हो रही चेकिंग

Published : Dec 29, 2020, 05:15 PM IST
श्रीधाम एक्सप्रेस में बम होने की अफवाह, स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन,उतारे गए यात्री,एक-एक बोगियों की हो रही चेकिंग

सार

श्रीधाम एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुदीन से जबलपुर जा रही थी। बताया जा रहा है कि यहां यह ट्रेन करीब ढाई बजे से स्टेशन पर खड़ी है। मौके पर RPF, GRP और बम डिस्पोजल स्कवायड की टीमें ट्रेन की जांच में जुटी हैं।

हरियाणा । फरीदाबाद से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि श्रीधाम एक्सप्रेस में बम होने की अफवाह है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया गया है। जहां सभी यात्रियों को उतार दिया गया है। साथ ही एक-एक बोगियों में चेकिंग की जा रही है। 

जबलपुर जा रही थी ट्रेन
श्रीधाम एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुदीन से जबलपुर जा रही थी। बताया जा रहा है कि यहां यह ट्रेन करीब ढाई बजे से स्टेशन पर खड़ी है। मौके पर RPF, GRP और बम डिस्पोजल स्कवायड की टीमें ट्रेन की जांच में जुटी हैं।
 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच