सागर राणा मर्डर केस: पहलवान सुशील कुमार की पुलिस रिमांड 4 दिन बढ़ाई गई

Published : May 29, 2021, 02:55 PM ISTUpdated : May 29, 2021, 05:08 PM IST
सागर राणा मर्डर केस: पहलवान सुशील कुमार की पुलिस रिमांड 4 दिन बढ़ाई गई

सार

ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की पुलिस रिमांड 4 दिन बढ़ाई गई है। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने यह फैसला सुनाया। सुशील कुमार पहलवान सागर धनखड़ की हत्या में मुख्य आरोपी है। वह 6 दिन से जेल में बंद है। आज सुशील कुमार और उसके साथी अजय की रिमांड खत्म हो रही थी, इसके बाद शनिवार को दोनों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया। 

पानीपत/दिल्ली. ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की पुलिस रिमांड 4 दिन बढ़ाई गई है। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने यह फैसला सुनाया। सुशील कुमार पहलवान सागर धनखड़ की हत्या में मुख्य आरोपी है। वह 6 दिन से जेल में बंद है। आज सुशील कुमार और उसके साथी अजय की रिमांड खत्म हो रही थी, इसके बाद शनिवार को दोनों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया। 

8 दिन की और रिमांड चाहती है पुलिस
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार और साथी अजय की एक बार फिर 8 दिन की रिमांड की मांग की थी। क्राइम ब्रांच टीम ने सागर हत्याकांड में कई अन्य आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने का हवाला दिया। हालांकि,कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड पर ही भेजने का फैसला किया। बताया जा रहा है कि दोनों को छत्रसाल स्टेडियम के अलावा अन्य कई लोकेशन पर भी ले जा सकती है।

7 दिन पहले सुशील को दिल्ली से किया था गिरफ्तार
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार और साथी अजय को 23 मई को उस दौरान गिरफ्तार कर लिया था जब वह स्कूटी से कहीं जा रहा थे। पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया था कि जिस 4 और 5 मई की रात छत्रसाल स्टेडियम के पार्किंग एरिया में जब रेसलर सागर की थी तो वह उस दौरान वहां पर थे। बताया जा रहा है कि सागर धनखड़ की हत्या के मामले में कुल 12 आरोपी हैं। जिसमें से पुलिस ने 9 को हिरासत में ले लिया है।

सागर की हत्या करना नहीं, उसे डराना मेरा मकसद था
सुशील कुमार ने पिछले दिनों पुलिस पूछताछ के दौरान बताया था कि सागर की हत्या करने के पीछे उनका कोई मकसद नहीं था। मैं उसे मारना नहीं, बल्कि  सबक सिखाना चाहता था। बस डराने के इरादे से उसे किडनैप गया था। लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि बात यहां तक पहुंच गई।

इस वजह से सागर पहलवान की हुई हत्या
बता दें कि पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का पूरा मामला मॉडल टाउन के एम ब्लॉक का फ्लैट नंबर डी 10/6 को लेकर शुरू हुआ था। जिस फ्लैट में सागर किराए से रहता था, वह सुशील कुमार की पत्नी के नाम था। जिसे किराए से दिया गया था। सागर ने पिछले दो महीने से इसका किराया नहीं दिया था, जिसे लगातार सुशील मांग रहा था। इसी को लेकर दोनों के बीच पहले कई बार फोन पर विवाद भी हुआ। कुल मिलाकर पैसे के लेनदेन की वजह से यह पूरा विवाद खड़ा हुआ। फिर सुशील 4 मई रात करीब 11 बजे अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडे, गन लेकर सागर और उसके दोस्तों को किडनैप करने के लिए पहुंचा। इस दौरान दोनों गुटों के बीच मारपीट भी हुई। 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gurugram Weather Today: गुरुग्राम में मकर संक्रांति पर मौसम कैसा रहेगा? ठंड ज्यादा लगेगी या कम
घूंघट वाली खूंखार बीवी: पति को प्यार से सुलाया, आधी रात को बेड पर बनी साइको किलर