उंगुली काटकर टपकता खून लेकर क्लास में पहुंचा छात्र और एक छात्रा की मांग भरने की करने लगा जिद

पानीपत के एक कॉलेज एक सनकी छात्र ने खासा हंगामा मचा दिया। वो एक लड़की की मांग भरने की कोशिश कर रहा था। छात्र को अनुशासनहीनता पर कॉलेज से निकाल दिया गया है।

पानीपत, हरियाणा. यहां के एक कॉलेज में शुक्रवार को एक छात्र ने खासा हंगामा कर दिया। एक तरफा प्यार में इस छात्र ने अपनी उंगुल काट ली। फिर टपकता हुआ खून लेकर क्लास में घुसकर एक छात्र की मांग भरने की कोशिश करने लगा। हालांकि छात्रा के चिल्लाने पर कॉलेज स्टॉफ और दूसरे छात्रों ने उसे पकड़ा। अब इस छात्र को अनुशासनहीनता करने पर कॉलेज से निकाल दिया गया है।


छात्रा से जबर्दस्ती बात करने की कोशिश कर रहा था
घटना शुक्रवार को दोपहर 12 बजे हुई। छात्र और छात्रा दोनों एक कॉलेज में एमए के स्टूडेंट हैं। छात्र कई दिनों से छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था। दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं। कॉलेज में पीरियड खत्म होने पर छात्र क्लास में ही छात्रा से बात करने की कोशिश करने लगा। जब छात्रा ने उससे बात करने से मना किया, तो वो बिगड़ गया। उसने अपनी उंगुली काट ली। फिर खून टपकती उंगुली से छात्रा की मांग भरने की कोशिश करने लगा। हालांकि छात्रा ने हिम्मत दिखाई और उसका हाथ झिटककर चिल्लाना शुरू कर दिया। कॉलेज में हंगामा होते देख स्टॉफ फौरन वहां पहुंचा। सबने मिलकर छात्र को पकड़ा। इसके बाद पुलिस की वूमेन सेल को बुलाया। छात्रा को अलग कमरे में ले जाकर घटना के बार में पूछा गया। इस बीच कॉलेज मैनेजमेंट ने छात्र और छात्रा के परिजनों को भी बुला लिया गया था। कॉलेज की अनुशासन कमेटी ने जांच के बाद छात्र को कॉलेज से निकालने का आदेश सुनाया।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज