उंगुली काटकर टपकता खून लेकर क्लास में पहुंचा छात्र और एक छात्रा की मांग भरने की करने लगा जिद

Published : Feb 01, 2020, 05:09 PM IST
उंगुली काटकर टपकता खून लेकर क्लास में पहुंचा छात्र और एक छात्रा की मांग भरने की करने लगा जिद

सार

पानीपत के एक कॉलेज एक सनकी छात्र ने खासा हंगामा मचा दिया। वो एक लड़की की मांग भरने की कोशिश कर रहा था। छात्र को अनुशासनहीनता पर कॉलेज से निकाल दिया गया है।

पानीपत, हरियाणा. यहां के एक कॉलेज में शुक्रवार को एक छात्र ने खासा हंगामा कर दिया। एक तरफा प्यार में इस छात्र ने अपनी उंगुल काट ली। फिर टपकता हुआ खून लेकर क्लास में घुसकर एक छात्र की मांग भरने की कोशिश करने लगा। हालांकि छात्रा के चिल्लाने पर कॉलेज स्टॉफ और दूसरे छात्रों ने उसे पकड़ा। अब इस छात्र को अनुशासनहीनता करने पर कॉलेज से निकाल दिया गया है।


छात्रा से जबर्दस्ती बात करने की कोशिश कर रहा था
घटना शुक्रवार को दोपहर 12 बजे हुई। छात्र और छात्रा दोनों एक कॉलेज में एमए के स्टूडेंट हैं। छात्र कई दिनों से छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था। दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं। कॉलेज में पीरियड खत्म होने पर छात्र क्लास में ही छात्रा से बात करने की कोशिश करने लगा। जब छात्रा ने उससे बात करने से मना किया, तो वो बिगड़ गया। उसने अपनी उंगुली काट ली। फिर खून टपकती उंगुली से छात्रा की मांग भरने की कोशिश करने लगा। हालांकि छात्रा ने हिम्मत दिखाई और उसका हाथ झिटककर चिल्लाना शुरू कर दिया। कॉलेज में हंगामा होते देख स्टॉफ फौरन वहां पहुंचा। सबने मिलकर छात्र को पकड़ा। इसके बाद पुलिस की वूमेन सेल को बुलाया। छात्रा को अलग कमरे में ले जाकर घटना के बार में पूछा गया। इस बीच कॉलेज मैनेजमेंट ने छात्र और छात्रा के परिजनों को भी बुला लिया गया था। कॉलेज की अनुशासन कमेटी ने जांच के बाद छात्र को कॉलेज से निकालने का आदेश सुनाया।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच