
जींद (हरियाणा). शिक्षक और छात्र का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है। लेकिन हरियाणा में एक कलयुगी टीचर ने इस रिश्ते हो कलंकित कर दिया। आरोपी ने अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की का कई बार रेप किया।
पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को किया गिरफ्तार
दरअसल, यह शर्मनाक मामला मंगलवार को जींद जिले में सामने आया है। जहां एक छात्रा की शिकायत के आधार पर आरोपी टीचर सुरेंद्र सरोहा को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने कहा कि 10 जनवरी 2020 को अध्यापक ने उसका अपहरण भी किया था।
जान से मारने की धमकी देकर कई बार किया रेप
छात्रा ने अपनी आपबीती में बताया कि जब में 2017 में गांव के ही स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। तो यहां पढ़ाने वाले सुरेंद्र सर ने मेरे साथ रेप किया। जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने मुझको जान से मारने की धमकी दी। मैं बहुत डर गई थी। इसलिए वह मेरे साथा कई बार रेप करता रहा।
स्कूल में भी करता था गंदी हरकतें...
पीड़िता ने आपबीती में बताया कि वह आए दिन मौके देखते ही स्कूल में भी गंदी हकरतें करने लगता था। जब 10 जनवरी को उसने मेरे अपहरण किया तो यह बात मैंने अपने घरवालों को बताई तो वह शॉक्ड थे। फिर उन्होंने कुछ दिन तक मुझे स्कूल जाने से मना कर दिया और मुझको लेकर तुरंत महिला थाने आ गए।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।