नाबालिग बच्ची की दर्दभरी कहानी सुनकर फट जाएगा कलेजा, पहले पीटते..फिर हाथों पर डालते खौलता पानी

Published : Jan 30, 2020, 07:09 PM ISTUpdated : Jan 30, 2020, 07:10 PM IST
नाबालिग बच्ची की दर्दभरी कहानी सुनकर फट जाएगा कलेजा, पहले पीटते..फिर हाथों पर डालते खौलता पानी

सार

हरियाणा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग बच्ची से घरों में काम कराने के बाद एक महिला उसको बेलन से पीटते थी। इसके बाद उसके हाथों के उपर खौलता हुआ पानी डाल देते थे।


सोनीपत. वैसे तो हमारे देश में बच्चों ने मजदूरी कराने को अपराध माना गया है। लेकिन इसके बावजूद भी कई जगह ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। ऐसी ही एक घटना हरियाणा में सामने आई है। जहां एक नाबालिग बच्ची को प्रताड़ना देकर घरों में काम कराया जा रहा था।

सोशल टीम ने मासूम को छुड़ाया
दरअसल, यह मामला गोहाना  के पोश इलाके में सामने आई है। जहां चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी ने एक माकान से एक बच्ची को छुड़ाया। जिस दौरान टीम पहंची उस वक्त मासूम को घर की मालकिन बेलन से पीट रही थी। किसी तरह बच्ची छुड़ाया गया और उसको थाने ले जाकर उसके बयान दर्ज कराए गए।

मासूम ने रोते हुए बताई आपबीती
बच्ची ने रोते हुए आपबीती में बताया कि मैं मनोज गर्ग के  घर पर काम करती हूं। जहां उसकी पत्नी ऐलिना गर्ग और बेटियां मेरे साथ आए दिन मारपीट करती हैं। इसके साथ ही एक बार उन्होंने मेरे ऊपर गर्म खोलता हुआ पानी मेरे हाथ पर उडे़ल दिया था। ना तो वह लोग मुझको समय पर खाने देते थे और ना ही सोने देते थे। बस काम ही काम कराते थे।

माता-पिता की मौत  के बाद यहां काम करने लगी बच्ची
पुलिस ने ऐलिना से बच्ची के बारे में जानकारी ली। ऐलिन ने बातया कि कुछ साल पहले उसके माता-पिता का निधन हो गया था। उसके भैया-भाभी उसको एक प्राइबेट एजेंसी में छोड़ गए थे। वह इसी एजेंसी से पैसा भी हर महीने ले लेते हैं। बच्ची गोहाना जिले के राई गांव की रहने वाली है।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच