दीवाली पर खुशियां मातम में बदली: दादा-पोते और बेटे ने किया मरने का फैसला, मौत से पूरे गांव में मचा हड़कंप

Published : Oct 23, 2022, 05:04 PM IST
दीवाली पर खुशियां मातम में बदली: दादा-पोते और बेटे ने किया मरने का फैसला, मौत से पूरे गांव में मचा हड़कंप

सार

हरियाणा के जींद में दिवाली के मौके पर एक परिवार के तीन सदस्य दादा-पोते और बेटे ने एक साथ जहर खा लिया। जिसमें पिता और बेटे की मौत हो गई। वहीं पोता जिंदगी की जंग लड़ रहा है। इस खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है।  

हिसार (हरियाणा). दिवाली एकमात्र ऐसा त्योहार जिसे हर कोई अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट करता है। क्योंकि ये खुशियों का फेस्टिवल है। लेकिन हरियाणा के जींद से एक ऐसी दर्दनाक खबर सामने आई है। जिसने हर किसी को दुखी कर दिया है। यहां एक परिवार के तीन लोगों ने दिवाली के मौके पर जहर खाकर सुसाइड कर लिया। जिसमें बुर्जुग पिता और बेटे की मौत हो गई। वहीं पोते की हालत गंभीर बनी हुई है।

दिवाली पर मौत की खबर से पूरे गांव में हड़कंप
दरअसल, यह शॉकिंग मामला जींद जिले के दनौना कलां गांव से सामने आया है। जहां दादा प्रकाश (60), पोते 10 वर्षीय मनजीत और बेटा विरेंद्र (45) ने धनतेरस पर यानि शनिवार देर रात एक साथ संदिग्ध परिस्थितियों मेजहरीला पदार्थ निगल लिया। जब तीनों की हालत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कारया गया। लेकिन पिता-पुत्र की मौत हो गई। वहीं पोता मनजीत अभी जिंदगी की जंग लड़ रहा है।

कहीं सुसाइड की वजह ये तो नहीं
दिवाली पर्व के मौके पर जैसे ही इस वारदात के बारे में लोगों को पता चला तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। जो कल तक दिवाली की खुशियां मना रहे थे। अब उन्हीं के घर में मातम पसरा हुआ है। मन खुश नहीं दुखी है। उनको समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसके चलते पूरा परिवार बिखर गया। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। हालांकि अभी तक सुसाइड करने की असली वजह सामने नहीं आई है। वहीं सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी नरेश ने बताया कि शुरूआती तौर पर आर्थिक तंगी सामने आ रही है। क्योंकि परिवार पिछले काफी दिनों से पैसों को लेकर परेशान चल रहा था। हालांकि अभी जांच जारी है। वहीं आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। बच्चे के होश में आने के बाद बयान लिए जाएंगे। इसके बाद ही पुख्ता तौर पर कुछ कहा जा सकता है।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gurugram Weather Today: गुरुग्राम में मकर संक्रांति पर मौसम कैसा रहेगा? ठंड ज्यादा लगेगी या कम
घूंघट वाली खूंखार बीवी: पति को प्यार से सुलाया, आधी रात को बेड पर बनी साइको किलर