सोनाली फोगाट मर्डर केस में बड़ा खुलासा: PA सुधीर ने उगले अहम राज...बताया क्या था उसका असली रिश्ता

बीजेपी नेता बनीं सोनाली फोगाट की मौत के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,सोनाली  के शरीर पर चोट के 46 निशान मिले हैं। वहीं गोवा पुलिस को पीए सुधीर सांगवान ने बताया कि वह सिर्फ पीए नहीं था, बल्कि हम दोनों  दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
 

हिसार (हरियाणा). बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में गोवा पुलिस रोजाना नए-नए खुलासे कर रही है। PA सुधीर सांगवान ने रिमांड में पूछताछ के दौरान दावा किया कि वह सिर्फ सोनाली का PA ही नहीं था, बल्कि हम दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। दोनों एक-दूसरे को पसंद भी करते थे। इस बीच दूसरे आरोपी सुखविंदर का भी एक वीडियो सामने आया है। इसमें दावा किया जा रहा है कि उसे सोनाली की मौत का कोई दुख नहीं है।

कई सालों से पति-पत्नी की तरह लिव-इन में रह रहे थे
दरअसल, गोवा पुलिस सोनाली हत्याकांड में सुधीर सांगवान और  दूसरे आरोपी सुखविंदर को गिरफ्तार किया है। दोनों ही पिछले 10 दिन से गोवा पुलिस की रिमांड पर हैं। पूछताछ के दौरान दोनों कई चौंकाने वाले राज खोल रहे हैं। अब सुधीर सांगवान ने बताया कि वह सोनाली का सिर्फ पीए अकेला नहीं था। बल्कि हम दोनों लिव-इन में पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। इस बात की पुष्टि गोवा पुलिस के थाना प्रभारी प्रशाल देसाई ने की है।

Latest Videos

आज सोनाली की हुई तेरहंवी...अब मां की विरासत संभालेगी बेटी यशोधरा
बता दें कि सोनाली फोगाट की आज तेरहंवी है। हिसार में उनके  ढंढूर फॉर्म हाउस पर इस रस्म को पूरा किया गया। जहां बड़ी संख्या में रिश्तेदारों और नेताओं ने शोक सभा में सोनाली फोगाट को श्रद्धांजलि दी। वहीं इस दौरान सोनाली की बेटी  यशोधरा फोगाट को पगड़ी पहनाकर उसे मां की विरासत सौंपी गई। अब यशोधरा ही सोनाली की करोड़ों की प्रॉपट्री की मालिक होगी। वहीं  यशोधरा अपनी मां की मौत अभी उभर नहीं पाई है। वह मौत वाले दिन से ही सदमे में है। हालांकि परिजन उसे हर संभव तरीके से खुश रखने का प्रयास कर रहे हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला
सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को गोवा में मौत हुई थी। शुरूआत में इसे हार्ट अटैक बताया था। लेकिन बाद में पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सोनाली की साजिश के तहत हत्या की गई थी। सोनाली 22 अगस्त को गोवा आईं थी। वह अंजुना स्थित होटल में ठहरीं थी और रात को पार्टी करने कर्लीज बीच रेस्टोरेंट में गईं थी। यहां सुधीर सांगवान ने उन्हें ड्रग्स पिलाया था, जिससे उनकी मौत हो गई। गोवा पुलिस ने इस मामले में पीए सुधीर सांगवान और एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में कर्लीज बीच के मालिक अंजुना एडविन नून्स, ड्रग पेडलर दत्ताप्रसाद गांवकर और रामा मांड्रेकर शामिल है।  परिवार ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें- Sonali Phogat death case में कर्लीज रेस्तरां का मालिक एडिवन व रूमबॉय भी गिरफ्तार, दोनों ने की थी ड्रग्स सप्लाई

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी