सोनाली फोगाट मर्डर केस: पुलिस को बॉथरूम में मिला बड़ा सबूत, अब तक 4 आरोपी अरेस्ट

सोनाली फोगाट की मौत को पहले हार्ट अटैक बताया गया था लेकिन बाद में परिजनों की शिकायत के बाद इस मामले की जांच शुरू हुई। सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार शुक्रवार को हिसार में किया गया। उनकी बेटी ने मुखाग्नि दी। 

हिसार. टिक-टॉक स्टार और हरियाणा बीजेपी लीडर सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने दो और आरोपियों को अरेस्ट किया है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उसमें उस रेस्टोरेंट के मालिक को है जिसमें सोनाली ने आखिरी बार डिनर किया था इसके साथ एक ड्रग पैडलर को भी पकड़ा गया है। बता दें कि बीजेपी नेता की मौत के मामले में पुलिस ने अभी तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले सोनली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को पकड़ कर पुलिस पूछताछ कर रही है। 

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बताया कि 22 अगस्त को सोनाली फोगट समुद्र तट पर स्थिति कर्ली के रेस्तरां गई थीं। जहां उन्हें ड्रिंक में कुछ नशाली पदार्थ दिया गया था। सोनाली फोगाट की मौत को पहले हार्ट अटैक कहा गया था बाद में उनके परिजनों की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू हुई। जिसके बाद नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। 

Latest Videos

बॉथरूम में मिली ड्रग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोनाली फोगाट की हत्या मामले की जांच में लगी पुलिस ने कर्लीज क्लब के बाथरुम से ड्रग भी बरामद किया है। बता दें कि सुधीर,  सोनाली को तबीयत बिगड़ने के बाद बाथरुम में ले गया था। इस दौरान वो करीब 2 घंटे तक यहीं बैठा था। 

चारों से होगी पूछताछ
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब पुलिस चारों आरोपियों को एक साथ बैठाकर मामले की पूछताछ करेगी और यह जानने की कोशिश करेगी की आखिरी पार्टी में ड्रग कहां से आई और उस ड्रग को किसने मंगवाया था। 

वीडियो में लड़खड़ाते दिखी थी सोनाली
सोनाली फोगाट की मौत से पहले उस क्लब का वीडियो फुटेज सामने आया था। गोवा के होटल से बेसुध हालत में ले जाते दिखा गया था। सोनाली फोगाट इस वीडियो में लड़खड़ाती हुए नजर आ रही थीं। उनका पीए उन्हें सहारा देकर होटल के बाहर ले जा रहा था।

इसे भी पढ़ें-  रुला देंगी ये तस्वीरें: सोनाली फोगाट का शव देख चीख-चीख रोई बेटी, कहा- मुझे पापा-मां दोनों छोड़ गए

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'