मकान से आ रही थी दुर्गंध, लोगों ने पुलिस को बुलाया, दरवाजा तोड़ने के बाद भयानक दृश्य देख हर कोई कांप गया

Published : Aug 02, 2022, 07:42 AM ISTUpdated : Aug 02, 2022, 10:56 AM IST
मकान से आ रही थी दुर्गंध, लोगों ने पुलिस को बुलाया, दरवाजा तोड़ने के बाद भयानक दृश्य देख हर कोई कांप गया

सार

मौके पर पहुंची पहुलिस जब मकान पर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर वह शॉक्ड हो गई।  इस बुजुर्ग दंपत्ति का बेटे था जिसकी मौत 6 साल पहले हो गई थी। पुलिस ने बताया भूख-प्यास के कारण बुजुर्ग की मौत हुई है। 

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर सभी हैरान हैं। दरअसल, जिले गुड़मंडी क्षेत्र में एक मकान में शव की गंध आने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर के भयानक दृश्य को देख आसपड़ोस के लोग ही नहीं, एक बार तो खाकी भी कांप गई। 85 साल के वृद्ध शव कंकाल बन चुका था। दूसरी तरफ एक बुजुर्ग महिला बेसुध पड़ी थी। बताया जा रहा है कि महिला, मृतक की पत्नी है। 

रात 9 बजे पहुंची पुलिस
मामला गुड़मंडी क्षेत्र में डाकखाने वाली गली का है। यहां बुजुर्ग रामनिवास अपनी पत्नी के साथ रहते थे। रामनिवास की उम्र करीब 85 साल की थी वहीं, पत्नी सरला की उम्र भी 65 साल के करीब बताई जा रही है। कमरे की गंध पूरी कॉलोनी में आने लगी थी। जिसकी सूचना यहां के लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान का दरवाजा खोलवाने की कोशिश की लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला जिसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो वहां एक बुजुर्ग की लाश बाथरूम में पड़ी थी। जो पूरी तरह से सड़-गल गई थी। 

शव की कुछ ही दूरी पर सरला भी बेसुध हालत में पड़ी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि बेसुध हालात में मिली सरला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। जानकारी के अनुसार, सरला चल-फिर नहीं सकती है। कुछ दिन पहले ही उसके कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। जिस कारण से वो चल फिर नहीं पाती थी। पति रामनिवास भी उसकी देखभाल करता था। अब पति की मौत के बाद उसके पास लाश को देखने के अलावा कोई चारा नहीं था जिस कारण से वो अपने पति के शव को कंकाल में बदलता हुआ देख रही थी। 

बेटे की हो चुकी है मौत
बताया जा रहा है कि इस बुजुर्ग दंपत्ति का बेटे था जिसकी मौत 6 साल पहले हो गई थी। बेटे की मौत के बाद बहू और पोती अलग हो गए थे। पुलिस के अनुसार, शव की स्थिति देखकर लगता है कि उसकी मौत 4 दिन पहले हुई है। वहीं, माना जा रहा है कि मौत भूख के कारण हुई है। सोनीपत शहर थाना के SI प्रेम प्रकाश ने के अनुसार- शुरुआती जांच में लग रहा है कि मौत भूख-प्यास और बीमारी के कारण हुई है। हालांकि महिला के होश में आने के बाद मामले की सच्चाई सामने आएगी।

इसे भी पढ़ें- रक्षाबंधन के मौके पर हरियाणा सरकार ने महिलाओं को दिया खास तोहफा, केवल 2 दिन मिलेगा लाभ

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gurugram Weather Today: गुरुग्राम में मकर संक्रांति पर मौसम कैसा रहेगा? ठंड ज्यादा लगेगी या कम
घूंघट वाली खूंखार बीवी: पति को प्यार से सुलाया, आधी रात को बेड पर बनी साइको किलर