पार्टियां अलग-अलग पर परिवार में कोई फूट नहीं : दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को कहा कि चौटाला परिवार संयुक्त हैं, केवल पार्टियां अलग-अलग हैं। दुष्यंत का यह बयान उनके पिता अजय चौटाला और नाराज चल रहे चाचा अभय चौटाला के बीच फार्महाउस में हुई मुलाकात के एक दिन बाद आया है।
 

नई दिल्ली. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को कहा कि चौटाला परिवार संयुक्त हैं, केवल पार्टियां अलग-अलग हैं। दुष्यंत का यह बयान उनके पिता अजय चौटाला और नाराज चल रहे चाचा अभय चौटाला के बीच फार्महाउस में हुई मुलाकात के एक दिन बाद आया है।

अजय और अभय के बीच हुई मुलाकात 
अजय और अभय के बीच सोमवार को हुई सौहार्दपूर्ण मुलाकात के बाद चौटाला परिवार में कलह खत्म होने की उम्मीद जगी। चौटाला परिवार में कलह के चलते पिछले साल इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) का विभाजन हो गया था। जजपा और इनेलो के साथ आने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर दुष्यंत चौटाला ने किसी का नाम लिये बिना कहा कि उन्होंने जो किया उसपर उन्हें पुनर्विचार करना चाहिये।

Latest Videos

दुष्यंत ने यहां पत्रकारों से कहा, "परिवार संयुक्त हैं, केवल पार्टी अलग-अलग हैं...और इसपर विचार करना उनपर निर्भर करता है जिन्होंने संबंध तोड़े।" अभय चौटाला नीत इनेलो ने दुष्यंत चौटाला, अजय चौटाला और दिग्विजय चौटाला को निष्कासित कर दिया था, जिसके बाद दुष्यंत ने दिसंबर 2018 में जननायक जनता पार्टी (जजपा) का गठन किया।

जजपा ने हाल ही में संपन्न हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 90 में से दस सीटें जीतीं वहीं इनेलो को एक सीट पर जीत हासिल हुई।
 

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?