ये कैसी मां: 2 माह की बेटी को सजा-धजाकर काला टीका लगा वॉशबेसिन में छोड़ गई, मुस्कुराती रही मासूम

 हरियाणा में एक मां की ममता का अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक महिला अपनी दो माह की नवजात की बच्ची को सजा-धजाकर और उसके माथे पर काला टीका लगाकर एक वॉशबेसिन में छोड़ गई। लोगों की जैसे मासूम पर नजर पड़ी तो वह मुस्कुरा रही थी।

हिसार. हरियाणा में एक मां की ममता का अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक महिला अपनी दो माह की नवजात की बच्ची को सजा-धजाकर और उसके माथे पर काला टीका लगाकर एक वॉशबेसिन में छोड़ गई। लोगों की जैसे मासूम पर नजर पड़ी तो वह मुस्कुरा रही थी।

पूर्ण रूप से स्वस्थ है नवजात
दरअसल, यह दुखद घटना हिसार जिले में शनिवार शाम यहां के अग्रोहा धाम में हुई। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद मासूम बच्ची को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया।  शिशु विभाग के  चिकित्सक डॉ राहुल गौतम ने बताया कि बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ है। इसके बाद पुलिस ने नवजात को चाइल्ड वेलफेयर टीम को सौंप दिया। 

Latest Videos

 वॉशबेसिन मुस्कुराती हुई मिली बच्ची
बच्ची की जानकारी लगते ही आधे घंटे के अंदर अस्पताल में उसको गोद लेने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। वहीं मेडीकल स्टाफ के कई लोग भी इस बच्ची को अपनाने को तैयार हैं। हालांकि अभी तक नवजात को किसी को नहीं दिया है। अग्रोहा धाम में घूमने आए सभी श्रद्धालुओं से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया-उनको यह बच्ची वॉशबेसिन मुस्कुराती हुई मिली। जबकि वहीं पास में एक झोला भी रखा था। उन्हें लगा कि शायद कोई महिला अपनी बच्ची को यहां छोड़कर टॉयलेट गई हो होगी। लेकिन काफी देर तक इंतजार  किया तो पता चला कि ना तो कोई झोला लेने के लिए आया और ना ही बच्ची को। इसके बाद हम लोगों ने धाम के मैनेजर  को इस बारे में जानकारी दी।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव