खाकी के कलंक, बगैर पैसे लिए नहीं बढ़ने दे रहे थे ट्रकों को आगे, लेकिन SP तक जा पहुंचा वायरल वीडियो

नेशनल हाइवे नंबर-44 पर स्थित पानीपत टोल प्लाजा का मामला। वीडियो SP तक पहुंचने के बाद तीनों पुलिसकर्मी सस्पेंड। किसी ट्रक वाले ने ही बनाया था यह वीडियो। तीनों पुलिसकर्मी बाबरपुर ट्रैफिक पुलिस थाने के हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 15, 2019 4:44 AM IST

पानीपत. हरियाणा पुलिस के तीन कर्मचारियों ने अपने महकमे को कलंकित करके रख दिया। ट्रक वालों से रिश्वत लेते उनका एक वीडियो वायरल हुआ है। मामला नेशनल हाइवे नंबर-44 पर स्थित पानीपत टोल प्लाजा का है। वायरल वीडियो जब एसपी सुमित कुमार तक पहुंचा, तो उन्होंने तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करवाया है तीनों पुलिसकर्मी बाबरपुर ट्रैफिक पुलिस थाने के हैं। इन पुलिसकर्मियों के पहचान एसआई रामरत्न के अलावा कर्मबीर और अजीत के रूप में हुई है। 

तीनों एक ट्रक चालक की कॉपी में एंट्री करने के बाद पैसे लेते वीडियो में दिखाई दिए। यह वीडियो किसी दूसरे ट्रक चालक ने ही बनाया है। जब वीडियो एसपी तक पहुंचा, तो उन्होंने इसकी जांच डीएसपी मुख्यालय व ट्रैफिक सतीश वत्स से करवाई थी। आरोपियों के खिलाफ बाबरपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह कि शिकायत पर भ्रष्टाचार की धारा 7, 13 प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 के तहत थाना सेक्टर 13/17 मे मुकदमा दर्ज कराया है।

Share this article
click me!