हरियाणा पंचायत चुनाव: दूसरे चरण के लिए जारी है मतदान, CM और गृह मंत्री के जिले में भी डाले जा रहे वोट

हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 9 जिलों में 1357 जिला परिषद और पंचायत समिति के पदों पर 5953 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन पदों पर 25 लाख 89 हजार 270 लोग मतदान करेंगे।

चंडीगढ़(Haryana). हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। सूबे के नौ जिलों के 57 ब्लाक में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान जारी है। शाम छह बजे तक होने वाले मतदान में 48 लाख 67 हजार 132 मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। हालांकि वोटों की गिनती 27 नवंबर को होने के बाद विजेता घोषित किए जाएंगे। पूरे प्रदेश में जिला परिषद और ब्लाक समिति सदस्यों के लिए एक साथ मतगणना होगी।

हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 9 जिलों में 1357 जिला परिषद और पंचायत समिति के पदों पर 5953 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन पदों पर 25 लाख 89 हजार 270 लोग मतदान करेंगे। जबकि 12 नवंबर को इन्हीं 9 जिलों में पंच और सरपंच के लिए वोट डाले जाएंगे। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के जिले करनाल और गृह मंत्री अनिल विज के गृह जनपद अंबाला में भी बुधवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है।  

Latest Videos

8 बागियों को बीजेपी ने दिखाया बाहर का रास्ता 
बीजेपी के घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 8 बीजेपी सदस्यों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। गृह मंत्री अनिल विज के गृह जनपद अंबाला में ये 8 बीजेपी सदस्य पार्टी लाइन से हटकर बीजेपी प्रत्याशियों के विरोध में चुनाव लड़ रहे थे। पार्टी ने कड़ा एक्शन लेते हुए सभी को पार्टी से निष्काषित कर दिया।

इन जिलों में पड़ेंगे वोट
हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के द्वारा जारी शेड्यूल में दूसरे चरण में अंबाला, चरखी-दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा व सोनीपत जिलों में वोटिंग होगी। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है जबकि शाम छह बजे तक वोटिंग जारी रहेगी।

किस जिले में कितने वोटर
अंबाला में कुल 4,63,440 वोटर हैं। इनमें महिला वोटर 2,16,433 और 2,46,997 पुरुष हैं। चरखी दादरी में पुरुष वोटर 1,82,041 हैं तो महिला वोटर 1,61,135 हैं। गुरुग्राम में पुरुष वोटर 1,37,512 तो महिला वोटर 1,23,623 है। करनाल में पुरुष वोटर 3,98,909 हैं तो महिला वोटर 3,54,730 हैं। कुरुक्षेत्र में कुल 5,26,031 मतदाता हैं। रेवाड़ी में मतदाताओं की संख्या 5,59,805 है। सिरसा में पुरुष वोटरों की संख्या 3,89,133 है तो महिलाओं की संख्या 3,42,989 हैं। सोनीपत में पुरुष वोटर संख्या 418730 हैं, जबकि 351322 महिला वोटर हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts