बंद पड़े पीजी का मालिक ने खोला ताला, नजारा देख निकल पड़ी चीख- अंदर ऐसे हालत में पड़ी थी युवती

हरियाणा के सोनीपत में एक बंद पड़े पीजी में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पीजी के मालिक ने कमरे में युवती का लहूलुहान शव देखते ही उइस्की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सोनीपत(Haryana). हरियाणा के सोनीपत में एक बंद पड़े पीजी में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पीजी के मालिक ने कमरे में युवती का लहूलुहान शव देखते ही उइस्की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवती एक दिन पहले ही एक युवक के साथ वहां आई थी। हांलाकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक सोनीपत के मुरथल रोड पर हरियाणा कंप्यूटर सेंटर के ऊपर एक पीजी है जो कुछ समय से बंद है। वहां कल देर शाम एक युवक और एक युवती पहुंचे, लेकिन युवक करीब 2 घंटे के बाद वहां से निकल गया और पीजी मालिक भी पीजी बंद कर वहां से घर चला गया। लेकिन जब अगले दिन दोपहर बाद पीजी मालिक वहां पर पहुंचा तो उसने कमरे का दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। अंदर कमरे में युवती का शव पड़ा था, उसने तुरंत इसकी सूचना सेक्टर 27 थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। 

Latest Videos

युवती के शरीर पर कई जगह हैं चोट के निशान 
पुलिस के अनुसार युवती के शरीर पर चोट के निशान हैं और युवती के शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इसके लिए सोनीपत पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम प्रयास कर रही है कि युवती के शव की पहचान हो सके। डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल लाया गया है। डॉक्टरों ने बताया है कि युवती के शरीर पर चोट के निशान हैं और उसके नाक से खून बह रहा है। उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार महिला की मौत कैसे हुई है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts