बंद पड़े पीजी का मालिक ने खोला ताला, नजारा देख निकल पड़ी चीख- अंदर ऐसे हालत में पड़ी थी युवती

हरियाणा के सोनीपत में एक बंद पड़े पीजी में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पीजी के मालिक ने कमरे में युवती का लहूलुहान शव देखते ही उइस्की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सोनीपत(Haryana). हरियाणा के सोनीपत में एक बंद पड़े पीजी में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पीजी के मालिक ने कमरे में युवती का लहूलुहान शव देखते ही उइस्की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवती एक दिन पहले ही एक युवक के साथ वहां आई थी। हांलाकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक सोनीपत के मुरथल रोड पर हरियाणा कंप्यूटर सेंटर के ऊपर एक पीजी है जो कुछ समय से बंद है। वहां कल देर शाम एक युवक और एक युवती पहुंचे, लेकिन युवक करीब 2 घंटे के बाद वहां से निकल गया और पीजी मालिक भी पीजी बंद कर वहां से घर चला गया। लेकिन जब अगले दिन दोपहर बाद पीजी मालिक वहां पर पहुंचा तो उसने कमरे का दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। अंदर कमरे में युवती का शव पड़ा था, उसने तुरंत इसकी सूचना सेक्टर 27 थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। 

Latest Videos

युवती के शरीर पर कई जगह हैं चोट के निशान 
पुलिस के अनुसार युवती के शरीर पर चोट के निशान हैं और युवती के शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इसके लिए सोनीपत पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम प्रयास कर रही है कि युवती के शव की पहचान हो सके। डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल लाया गया है। डॉक्टरों ने बताया है कि युवती के शरीर पर चोट के निशान हैं और उसके नाक से खून बह रहा है। उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार महिला की मौत कैसे हुई है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी