कुत्ते के हमले से घायल महिला को मिलेगा मुआवजा, कोर्ट ने कहा- नगर निगम दे दो लाख रूपए

हरियाणा के गुरुग्राम में कुत्ते के हमले में घायल महिला को मुआवजा मिलेगा। जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने मंगलवार को गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) को पालतू कुत्ते के हमले में घायल हुई महिला को 2 लाख रुपए का अंतरिम मुआवजा देने का आदेश दिया है।

गुरुग्राम(Haryana). हरियाणा के गुरुग्राम में कुत्ते के हमले में घायल महिला को मुआवजा मिलेगा। जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने मंगलवार को गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) को पालतू कुत्ते के हमले में घायल हुई महिला को 2 लाख रुपए का अंतरिम मुआवजा देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने ये भी कहा है कि अगर नगर निगम चाहे तो ये मुआवजा कुत्ते के मालिक से वसूल कर घायल महिला को दे।  

जानकारी के मुताबिक बीते 11 अगस्त को मोहल्ले में घरेलू सहायिका का काम करने वाली पीड़िता मुन्नी पर विनीत चिकारा नामक व्यक्ति के कुत्ते ने उस समय हमला कर दिया, जब वह अपनी भाभी के साथ काम पर जा रही थी। इस हमले में मुन्नी के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई थीं और उसे गुरुग्राम के सिविल अस्पताल से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। 

Latest Videos

सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाया था मामला 
घायल महिला की ओर से गुरुग्राम के सिविल लाइन थाने में एक मामला दर्ज करवाया गया था जिसमें बताया गया था कि पिटबुल नस्ल के पालतू कुत्ते ने उस पर जानलेवा हमला किया था। हांलाकि पुलिस की पूछताछ में कुत्ते के मालिक ने बताया कि कुत्ते की नस्ल 'डोगो अर्जेंटीनो' है। मामले को जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम भी ले जाया गया था जहां फोरम ने एमसीजी को कुत्ते को पकड़ने और विनीत चिकारा के कुत्ते पालने का लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का निर्देश दिया। 

2 लाख मुआवजा देने के भी निर्देश 
मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने गुरुग्राम नगर निगम को घायल महिला को दो लाख का मुआवजा देने का निर्देश दिया। साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर नगर निगम चाहे तो कुत्ते के मालिक से मुआवजे की धनराशि वसूल कर महिला को दे। इसके आलावा एमसीजी को 11 विदेशी नस्लों के कुत्तों पर प्रतिबंध लगाने और सभी आवारा कुत्तों को पकड़ने बाद पशु आश्रयस्थल में रखने का निर्देश दिया। फोरम ने एमसीजी को तीन महीने के भीतर पालतू कुत्तों के लिए एक नीति तैयार करने का भी निर्देश दिया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान