हरियाणा के जींद के गांव में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ कथित तौर पर पानी की टंकी में कूद गई, जिससे तीनों की मौत हो गई। महिला बच गई और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, अभी पता नहीं चल सका है।
नूंह (Nuh). यहां के एक गांव में मंगलवार(22 नवंबर) को एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ कथित तौर पर पानी की टंकी में कूद गई, जिससे तीनों की मौत हो गई। महिला बच गई और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने कहा कि नूंह जिले के खेरला गांव में महिला के घर के अंदर पानी की टंकी बनाई गई थी। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने कहा कि बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी महिला के घर पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने कहा कि 33 वर्षीय शकुंत, जिसे अस्पताल ले जाया गया और गंभीर हालत में है। वो कथित तौर पर आत्महत्या करने के लिए टैंक में कूद गई। हादसे में मरने वाले बच्चों में शबाना (10), साद (8) और चार महीने का इकरार शामिल है। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त शकुंत का 12 साल का बेटा स्कूल में था। सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर भरत सिंह ने कहा, "हमने महिला के पति मोहम्मद आरिफ की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। देर शाम पोस्टमॉर्टम के बाद पीड़िता के शव परिजनों को सौंप दिए हैं। आगे की जांच की जा रही है।"
दिवाली पर भी हरियाणा के जींद में ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां एक परिवार के तीन लोगों ने दिवाली के मौके पर जहर खाकर सुसाइड कर लिया था। इसमें बुर्जुग पिता और बेटे की मौत हो गई थी। यह शॉकिंग मामला जींद जिले के दनौना कलां गांव से सामने आया था। यहां दादा प्रकाश (60), पोते 10 वर्षीय मनजीत और बेटा विरेंद्र (45) ने धनतेरस पर देर रात एक साथ संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया था। सुसाइड करने की असली वजह सामने नहीं आ पाई। लेकिन सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी नरेश ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आर्थिक तंगी से जुड़ा प्रतीत होता था, क्योंकि परिवार पिछले काफी दिनों से पैसों को लेकर परेशान चल रहा था।
यह भी पढ़ें
Shraddha Walkar murder: दरिंदे प्रेमी ने कही चौंकाने वाली बात-हां, गुस्से में मारा, पर अब कुछ भी याद नहीं है
हैवानियत की इंतेहा: खेल में खलल पड़ने पर प्रेग्नेंट डॉग को पीट-पीटकर मारने वाले 4 स्टूडेंट अरेस्ट