हरियाणा के यमुनानगर में दो बेटियों की मां ने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया कि हर कोई आवाक रह गया। दरअसल महिला बेटा न होने के कारण लगातार ससुरालियों के तानों से परेशान थी। ससुरालियो के तानों से प्रताड़ित महिला ने आत्महत्या कर जान दे दी।तुमको बेटा नहीं है इसलिए नहीं मिलेगा जायदाद में हिस्सा, ऐसे तानों से तंग आकर महिला ने उठाया खौफनाक कदम
यमुनानगर(Haryana). हरियाणा के यमुनानगर में दो बेटियों की मां ने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया कि हर कोई आवाक रह गया। दरअसल महिला बेटा न होने के कारण लगातार ससुरालियों के तानों से परेशान थी। ससुरालियो के तानों से प्रताड़ित महिला ने आत्महत्या कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ससुरालियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।
मामला हरियाणा के यमुनानगर का है। यहां की रहने वाली महिला गुरप्रीत कौर अपने पति जगतार सिंह, बेटी तल्वीन कौर और अनमोल के साथ किराए के मकान में रहती थी। उसे दो बेटियां थीं लेकिन कोई बेटा नहीं था। इसे लेकर आए दिन उसे लोग तानें मारते थे। बेटा ना होने के चलते गुरप्रीत कौर बार-बार अपमानित की जा रही थी। इसी कारण वह जायदाद में से भी कुछ नहीं दिए जाने के ताने सह-सहकर तंग आ गई तो उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
बेटियों ने बताई पूरी कहानी
मृतका की दोनों बेटियों ने पुलिस की पूछताछ में कई अहम राज खोले हैं। उसने पुलिस को बताया कि मां बेटा न होने से बार-बार प्रताड़ित की जा रही थी। सुसराल के लोग फोन करके उसे बार बार धमकाते और प्रताड़ित थे। इसी के चलते उनकी मां ने जहर खाकर जान दे दिया। हांलाकि स्थिति बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे लेकिन इसी दौरान उसकी सांसे थम गईं।
पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
पुलिस के अनुसार, गुरप्रीत कौर की शादी लगभग 18 साल पहले हुई थी। गुरदीप कौर की दो बेटियां ही है, जिसके चलते उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे बार-बार बेटा ना होने के कारण अपमानित कर रहे थे। उसे यह ताने भी दिए जाते थे कि तेरी दो बेटियां ही हैं, इसलिए तुझे जमीन में से हिस्सा नहीं दिया जाएगा। इससे तंग आकर गुरदीप कौर ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मृतक महिला के सास, ससुर, जेठ और जेठ के बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें...