Video:थायरॉयड से हैं परेशान, तो मलाइका अरोड़ा के ट्रेनर से यहां सीखें ये 3 योगासन

मलाइका अरोड़ा (Malaika arora) के ट्रेनर सर्वेश ने योगासनों के टिप्स साझा किए हैं जिन्हें करने से थायरॉयड की समस्या दूर हो सकती है। आइए नजर डालते हैं उनके बताए गए योगासनों के बारे में।

हेल्थ डेस्क.योगा करने से कई तरह के हेल्थ बेनिफिट्स मिलते हैं। मेटाबॉलिज्म को तेज करने से लेकर शरीर को बैलेंस और इम्युन सिस्टम को मजबूत करने तक योगा हेल्पफुल साबित होता है। योगा आहार और जीवन शैली में बहुत सारे सकारात्मक बदलाव लाने में मदद कर सकता है। योगा सिर्फ शरीर के लिए नहीं है, यह मन और आत्मा को भी आराम देने और हमारे जीवन में शांति लाने में मदद करता है। यह मांसपेशियों, जोड़ों को मजबूत करने और कई पुराने स्वास्थ्य विकारों के जोखिम को कम करने में भी मदद करता है।

भारत में स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं में से एक बड़ी समस्या थायरॉयड ( thyroid ) संबंधित डिसऑर्डर है। मलाइका अरोड़ा जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों के योग ट्रेनर सर्वेश शशि ने एक इंस्टाग्राम वीडियो साझा किया है, जहां उन्होंने एक शोध के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि एक रिसर्च में सामने आया है कि भारत में करीब 42 मिलियन लोग थायरॉयड संबंधी विकारों से पीड़ित है। यह बहुत बड़ी संख्या है।' इसके साथ ही उन्होंने तीन आसन बताए जिसके जरिए थायरॉयड की समस्याओं से छुटाकारा पाया जा सकता है।

Latest Videos

थायरॉड को तीन आसन से रख सकते हैं दूर

सर्वेश ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में कुछ जानकारी दी। जो कुछ इस तरह हैं,'क्या आप जानते हैं कि थायरॉयड हार्मोन आपके वजन में उतार-चढ़ाव कर सकता है? जबकिथायरॉयड के मुद्दों से पीड़ित लोगों की संख्या खतरनाक है, यह भी वजन बढ़ने के मुख्य कारणों में से एक है।'तो चलिए जानते हैं वो तीन आसन जिसे हर दिन अपने दिनचर्या में शामिल करके थायरॉयड  संबंधि विकार को खुद से दूर रख सकते हैं।

हलासन (Halasana)-हलासन रीढ़ की हड्डी में खिंचाव और पीठ की मांसपेशियों को टोन करने में मदद करता है। यह कंधों, बाहों और पैरों को मजबूत बनाने में भी मदद करता है

उष्ट्रासन (Ustrasana)-उष्ट्रासन छाती, पेट और क्वाड्रिसेप्स की मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मदद करता है। यह सर्वाइकल टेंशन को कम करने में भी मदद करता है।

भुजंगासन (Bhujangasana)-भुजंगासन का नियमित अभ्यास शरीर के लचीलेपन को बढ़ाने और मूड को अच्छा करने में मदद करता है। कटिस्नायुशूल को शांत करना और शरीर के निचले हिस्से में कठोरता को कम करना भी भुजंगासन करने से लाभ मिलता है।

और पढ़ें:

एक्स हस्बैंड से मांगा स्पर्म फिर नई गर्लफ्रेंड के लिए हो गई प्रेग्नेंट, पढ़ें माथा घूमा देने वाली कहानी

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गर्लफ्रेंड के साथ प्राइवेट जेट में भरी उड़ान, बेहिसाब संपत्ति की देखें INSIDE PHOTOS

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina