Breast Cancer in Men:महिला ही नहीं पुरुषों को भी हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर, जानें लक्षण और बचाव

Published : Oct 12, 2022, 06:15 PM IST
Breast Cancer in Men:महिला ही नहीं पुरुषों को भी हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर, जानें लक्षण और बचाव

सार

Breast Cancer in Men: ज्यादातर लोगों को लगता है कि ब्रेस्ट कैंसर सिर्फ महिलाओं में होता है। लेकिन यह कैंसर पुरुषों को भी अपनी चपेट में ले सकता है। पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के संकेतों को अनदेखा नहीं करना चाहिए, ये जानलेवा हो सकता है। आइए जानते हैं स्तन कैंसर के शुरुआती लक्षण और बचाव।

हेल्थ डेस्क. ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) की जद में महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी आ सकते हैं। हालांकि यह बहुत ही रेयर होता है, बावजूद इसे नजरअंदाज करने की गलती नहीं करनी चाहिए। पुरुषों के ब्रेस्ट के टिश्यू (tissue) में कैंसर कोशिकाओं के विकसित होने से इसका खतरा रहता है। कई स्टडीज की मानें तो  ज्यादातर पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के मामले जेनेटिकल वजहों से होते हैं। लेकिन यह बिना फैमिली हिस्ट्री के कारण भी हो सकते हैं।

रिपोर्ट्स की मुताबिक ब्रेस्ट कैंसर के सभी मामलों में केवल 1 % ही पुरुषों में होते हैं। साल 2015 में पुरुष स्तन कैंसर के 2350 मामले सामने आए थे जिसमें से 440 की मौत इसकी वजह से हुई थी। दरअसल, पुरुष यह समझ नहीं पाते हैं कि उन्हें स्तन कैंसर है, वो लक्षणों को अनदेखा कर ते हैं और देर से डॉक्टर के पास जाते हैं।पुरुषों में होने वाले ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण महिलाओं की तरह ही होते हैं। चलिए बताते हैं वो लक्षण।

पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण
-ब्रेस्ट में गांठ होना ( जिसे आप देख सकते हैं या छू कर महसूस कर सकते हैं।0
-निप्पल में दर्द होना
-एक ब्रेस्ट का बढ़ना
- निप्पल या एरोला पर घाव
- एक उल्टा निप्पल
-ब्रेस्ट के आसपास के मांसपेशियों में दर्द
-ब्रेस्ट की स्किन पर इरिटेशन
-निप्पल से डिस्चार्ज होना    
-ब्रेस्ट से खून आना
-ब्रेस्ट के स्किन का कलर बदलना
-निप्पल  या ब्रेस्ट पर रैशेज

इसके अलावा पुरुषों को तेज बुखार, शरीर में कमजोरी और थकान महसूस होना सामान्य होता है। इन लक्षणों को अगर पुरुष नोट करते हैं तो उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। 

किन्हें रहता है खतरा?
-युवा पुरुषों को ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है। लेकिन उम्र बढ़ने के साथ इसका खतरा बढ़ता जाता है।
-अंडकोष (testicles) की सूजन (जिसे ऑर्काइटिस कहते हैं) भी पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ा देती है।
-अगर फैमिली या रिश्तेदारों में किसी को ब्रेस्ट कैंसर हुआ है तो आपको भी कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।

ब्रेस्ट कैंसर से बचाव 
ब्रेस्ट कैंसर के चार स्टेज होते हैं। शुरुआती स्टेज में इसका पता चल जाने पर तुरंत इलाज हो सकता है। लेकिन स्टेज 4 में जाने पर यह जानलेवा हो जाता है। ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के लिए शराब से दूर रहना चाहिए और वजन को कंट्रोल करना चाहिए।

और पढ़ें:

WORLD ARTHRITIS DAY 2022: इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज, हो सकती है गठिया की समस्या

पुरुषों को अपने ऑर्गेज्म से हो सकती है एलर्जी, कई खतरनाक लक्षण दे सकते हैं दिखाई, स्टडी में खुलासा

PREV

Recommended Stories

लोगों में हिचक हुई कम! 2025 में सबसे ज्यादा पूछे गए ये 5 मेंटल हेल्थ क्वेश्चन
2025 में कैंसर की ये दवाइयां हुईं सस्ती ! देखें पूरी लिस्ट