Chhath Puja 2022 : ना होगी कमजोरी- ना आएंगे चक्कर, बस इस तरह करें 36 घंटों का व्रत

छठ पूजा का व्रत दुनिया में सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। इस दौरान 36 घंटे से ज्यादा समय तक निर्जला व्रत किया जाता है, जो काफी कठिन होता है। ऐसे में छठ के व्रत में कैसे आप अपनी सेहत का ध्यान रख सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं।
 

Deepali Virk | Published : Oct 28, 2022 2:21 AM IST

हेल्थ डेस्क : भारत में हर त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और कुछ त्योहारों पर तो निर्जला व्रत रखने की भी परंपरा है। उन्हीं में से एक है छठ पूजा (chhath Puja 2022) जो उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार राज्य के अलावा कई जगह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दौरान 36 घंटे का निर्जला व्रत रखना पड़ता है, जो काफी कठिन होता है। ऐसे में व्रत करने वाले लोगों को अपना खास ख्याल रखने की जरूरत होती है, ताकि उन्हें कमजोरी ना हो और चक्कर ना आए। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप छठ के व्रत के दौरान अपना ख्याल रख सकते हैं....

धूप से बचें
छठ पूजा के व्रत के दौरान अगर आपको अपनी एनर्जी डाउन नहीं करनी तो कोशिश करें कि दोपहर के समय घर पर ही रहे और धूप में निकलने से बचें, क्योंकि अगर आप बार-बार धूप में निकलेंगे तो इससे आपको प्यास लग सकती है और धूप में आपके शरीर की एनर्जी भी कम हो जाती है।

Latest Videos

कम बात करें
आप जितना ज्यादा बात करेंगे उतनी ज्यादा प्यास आपको लगी और आपका गला ज्यादा सूखेगा। इससे बचने के लिए आप कम से कम बात करने की कोशिश करें और ज्यादा चिल्लाए भी नहीं। इससे गला भी नहीं सूखेगा और आपको थकान का एहसास भी नहीं होगा।

ठंडी जगह पर बैठे
छठ पूजा के दौरान कोशिश करें कि आप घर में हमेशा ठंडी जगह पर ही बैठे। चाहे तो पंखे, कूलर या एसी के पास आप बैठ सकते हैं। ठंडे वातावरण में रहने से प्यास कम लगती है।

बार-बार पानी से धोए मुंह
जब आपको थकान महसूस होने लगे और गला भी सूखने लगे तो आप ठंडे पानी से अपना चेहरा धो सकते हैं। ऐसा करने से आप को ठंडक का अहसास होता है और प्यास भी नहीं लगती है।

बर्फ से करें सिंकाई
लंबे समय तक भूखा प्यासा रहने से गले में खिंचाव  और दर्द महसूस होने लगता है। ऐसे में आप अपने चेहरे और गले की सिंकाई आइस क्यूब से करें। इससे ब्लड वेसल्स को आराम मिलता है और आपको प्यास भी नहीं लगेगी।

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2022: सिंघाड़ा से लेकर गन्ना तक छठी मैया को जरूर चढ़ाए जाते हैं ये 6 फल

Chhath Puja 2022: छठ पूजा का महापर्व 28 अक्टूबर से, जानें किस दिन क्या होगा? पूजा विधि, नियम व अन्य बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट