स्टडी: प्रेग्नेंट महिलाओं के ब्लड शुगर कंट्रोल सख्ती से की जाए, तो बच्चे के जीवन से टल जाएगा खतरा

प्रेग्नेंसी के दौरान कई महिलाओं को हाई ब्लड शुगर लेवल या डायबिटीज की समस्या हो जाती है। शोध में यहा पाया गया है कि इससे होने वाले बच्चे को जोखिम होता है, या फिर उसके होने के बाद हेल्थ प्रॉब्लम्स होते हैं।

हेल्थ डेस्क. डायबिटीज वाली प्रेग्नेंट महिलाओं के ब्लड शुगर के लेबल को कम करने से बड़े नवजात शिशुओं की संभावना को कम ही नहीं किया गया बल्कि जन्म के दौरान बच्चे की मृत्यु और चोट के जोखिम को भी कम किया गया। इसे लेकर एक स्टडी की गई। दरअसल, डायबिटीज पीड़ित मां औसत से ज्यादा बड़े बच्चे को जन्म देती है। जिसकी वजह से जन्म के वक्त उसे चोट लगने या मौत का जोखिम बना होता है।

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड यूनिवर्सिटी में कैरोलिन क्रॉथर (Caroline Crowther) और उनकी टीम ने इसे लेकर एक स्टडी किया। जिसका निष्कर्ष पीएलओएस मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित किया गया है। दुनिया भर में प्रेग्नेंसी के दौरान डायबिटीज बढ़ने की समस्या आम हो रही है। जो अक्सर विशेष रूप से बड़े बच्चों के जन्म का कारण बनती है। इतना ही नहीं बच्चे में जीवन भर मोटापा और टाइप 2 डायबिजीट का खतरा बना रहता है।

Latest Videos

ब्लड शुगर कंट्रोल सख्ती से कंट्रोल करने की जरूरत

प्रेग्नेंट महिलाएं ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकती हैं। वो इसके लिए अपने आहार में बदलाव कर सकती हैं, दवा ले सकती हैं। हालांकि यह अभी पता नहीं चल पाया है कि मां और बच्चे के लिए जोखिम को कम करने के लिए ब्लड शुगर को कितनी सख्ती से नियंत्रित किया जाना चाहिए। सख्ती से इसे नियंत्रित करने के क्या परिणाम हो सके हैं इसे लेकर शोध किया गया।

बच्चे के मृत्यु जोखिम को कम किया गया

न्यूजीलैंड के 10 अस्पतालों में प्रेग्नेंसी डायबिटीज पीड़ित 1,100 महिलाओं को देखा गया। अध्ययन के दौरान, प्रत्येक अस्पताल में मौजूद डायबिटीज पीड़ित प्रेग्नेंट महिलाओं के हाई ब्लड शुगर से लो ब्लड शुगर में बदलने का लक्ष्य रखा गया। इसके बाद प्रत्येक समूह  में महिलाओं और शिशुओं के परिणामों की तुलना की गई। जिनकी सख्ती से ब्लड शुगर को कंट्रोल किया गया था उनके बच्चे अपेक्षा से बड़े नहीं हुए। इसके साथ ही जन्म के दौरान शिशु मृत्यु, आघात और कंधे के डिस्टोसिया के जोखिम को आधे से कम कर दिया। हालांकि सख्ती से ब्लड शुगर नियंत्रण करने से मां के लिए गंभीर स्वास्थ्य परिणामों के जोखिम को लगभग दोगुना कर दिया। जैसे की प्रसव के दौरान या इसके बाद हैवी ब्लीडिंग का होना।

डॉक्टर अपने प्रेंग्नेंट पेशेंट के डायबिटीज कंट्रोल करने में सख्ती कर सकते हैं

नए स्टडी के रिजल्ट से डॉक्टरों को यह तय करने में मदद मिल सकती है कि वो अपने प्रेग्नेंट डायबिटीज पीड़ित पेशेंट के ब्लड शुगर को कैसे कंट्रोल कर सकते हैं या करना चाहिए।  क्रॉथर कहते हैं कि यह अनूठा  परीक्षण गर्भावस्था के साथ महिलाओं के लिए नए, अनुशंसित कड़े उपचार लक्ष्यों के अनुक्रमिक कार्यान्वयन के लिए अनुमति देता है। इस स्टडी ने बताया कि सख्त उपचार लक्षयों के उपयोग करने से नुकसान के बिना सही लाभ हो सकात है।

और पढ़ें:

भारतीय पुरुषों की मर्दानगी पर लगा 'ग्रहण', स्पर्म बनने से रोक रहे हैं ये 8 नए जीन्स, रिसर्च में खुलासा

टीवी एक्ट्रेस ने इस सीक्रेट तरीके से 50 kg किया Weight loss, बिकिनी में तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market