Omicron new Symptoms: नजरअंदाज ना करें ये छोटी सी बात, हो सकती है कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक

Published : Dec 17, 2021, 02:24 PM IST
Omicron new Symptoms: नजरअंदाज ना करें ये छोटी सी बात, हो सकती है कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक

सार

ओमीक्रॉन की बढ़ती चिंताओं के बीच, डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने नए वैरिएंट से जुड़े नए लक्षण बताए हैं। जिसमें सामान्य सी गले की खराश भी कोरोना हो सकती है।

हेल्थ डेस्क : कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) दुनिया के 77 देशों तक फैल गया है। भारत के कई राज्यों में भी इसके मरीज सामने आ रहे हैं। शुक्रवार तक भारत में इसके 73 मामले सामने आ चुके हैं। अन्य स्ट्रेन की तुलना में कोरोना के इस वैरिएंट को ज्यादा प्रभावी और तेजी से फैलने वाला बताया जा रहा है। ओमीक्रॉन से बचने के लिए इसके लक्षणों की पहचान करना अभी सबसे जरूरी है, क्योंकि अगर हमने इसके 1 भी लक्षण को नजरअंदाज कर दिया तो ये संक्रमण तेजी से फैल सकता है। ओमीक्रॉन की बढ़ती चिंताओं के बीच, डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने नए वैरिएंट से जुड़े नए लक्षण बताए हैं। आइए आपको बताते हैं, ओमीक्रॉन का नया लक्षण...

नजरअंदाज ना करें गले की खराश
हाल ही में यूके से आई रिपोर्ट के हिसाब से जो लोग ओमीक्रॉन से संक्रमित हुए हैं, उन सभी में एक लक्षण आम है, और वह है गले में खुजली या इरिटेशन महसूस होना। यह लक्षण कोरोना के पुराने वैरिएंट्स में नहीं देखा गया था। हालांकि, डेल्टा वैरिएंट के दौरान लोगों ने गले में खराश की शिकायत की थी। लेकिन ओमीक्रॉन में इसके साथ गले में इरिटेशन भी महसूस हो रही है। 

ओमीक्रॉन के अन्य लक्षण
डॉक्टर्स के मुताबिक ओमीक्रॉन के शुरुआती लक्षण में गले में खराश देखी गई है। इसके बाद मरीजों में नाक बंद होना, सूखी खांसी, मांसपेशियों और पीठ के निचले हिस्से में दर्द जैसे लक्षण पाए गए हैं। एक्सपर्ट ने कहा, 'ओमिक्रॉन के सीरियस इफेक्ट के बारे में अभी हम बहुत ज्यादा नहीं जानते हैं। मुझे लगता है कि वैक्सीनेटेड और पहले संक्रमित हो चुके लोगों में इसके हल्के लक्षण देखे जा सकते हैं। हालांकि, खराब इम्यूनिटी वालों पर इसका असर पिछले वैरिएंट्स जैसा ही हो सकता है। ऐसे में सभी सतर्क रहे और हॉस्पिटल भी पहले से ही प्लानिंग कर लें।'

आम सर्दी को ना समझे ओमीक्रॉन
भारत में भी कड़ाके की ठंड के कारण आम सर्दी के मामले बढ़े हैं। ऐसे में आम सर्दी और कोरोना के लक्षणों को समझना बहुत जरूरी है। हालांकि, देश में COVID-19 मामलों की संख्या में एक साथ वृद्धि का मतलब यह हो सकता है कि आपके सर्दी के लक्षण जितना लगता है उससे कहीं अधिक गंभीर हैं। ऐसे में ये ओमीक्रॉन का लक्षण हो सकता है, जिसे बिलकुल भी नजरअंदाज ना करें। इसके लिए 3 दिन से ज्यादा सर्दी या फ्लू होने पर आप COVID-19 के लिए RT-PCR का टेस्ट जरूर करवाएं।

ये भी पढ़ें- Covid 19 new Variant: क्या फलों और सब्जियों से भी फैल रहा Omicron? इस तरह से करें साफ तो रहेंगे सारे वायरस

Round-up 2021: कोरोना ही नहीं इस साल इन 5 बीमारियों ने मचाया कोहराम, डेंगू ने ली इतनी जानें

PREV

Recommended Stories

Kids Eyesight Improvement: अगर आपके बच्चे की नजर कमजोर हो रही है, तो तुरंत दें ये 6 चीजें
Iron Rich Soup for Winter: पालक और गाजर-बीटरूट सूप के फायदे, सर्दियों में दूर रहेगी बीमारी