चीन में कोरोना का तांडव, 60% लोगों को कोविड होने की संभावना, लाखों लोगों की मौत का अनुमान

चाइना में एक बार फिर कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा दिया है। यहां कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील देने के बाद कहा जा रहा है कि लाखों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और हालत बद से बदतर होते जा रहे है।

हेल्थ डेस्क : साल 2019 में चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तांडव मचा चुका है। लेकिन पिछले कुछ समय से इसमें राहत देखी जा रही है, पर चाइना में अभी यह संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। कहा जा रहा है कि कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील देने के बाद कोरोनावायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। महामारी वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले 90 दिनों में चीन के 60% से ज्यादा और पृथ्वी के 10% से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ जाएंगे। वहीं, लाखों लोगों की मृत्यु होने की संभावना भी जताई है।

देखें चीन का हाल 
कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच ट्विटर पर चाइना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आप हॉस्पिटलों के हालत देख सकते हैं कि बिस्तरों के अलावा लोग नीचे भी लेटे हुए हैं और पूरा अस्पताल खचाखच मरीजों से भरा हुआ है। इस वीडियो को शेयर कर महामारी वैज्ञानिकों ने लिखा की अगले 90 दिनों में 60% चाइना की आबादी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकती है।

Latest Videos

बताया जा रहा है कि बीजिंग के श्मशान घाटों में कोविड-19 से मरने वालों के शव लाए जा रहे हैं और इसमें कोविड-19 प्रतिबंधों पर ढील देने के बाद बहुत इजाफा देखा गया है। हालांकि, चीनी अधिकारियों ने 19 और 23 नवंबर के बीच 4 मौतों की घोषणा के बाद से कोविड-19 से होने वाली मौत की सूचना देना ही बंद कर दिया है। लेकिन शुक्रवार को श्मशान घाट पर फोन पर बात करने वाली एक महिला ने कहा कि कोविड-19 से खुलने के बाद से हम पर काम का बोझ बढ़ गया है। उसने अनुमान लगाया कि एक सामान्य दिन में 30 से 40 शव वाहनों से लगभग 200 शव श्मशान घाट पहुंच रहे हैं।

महामारी विशेषज्ञ के मुताबिक, बीजिंग में दाह संस्कार नॉन स्टॉप है, मुर्दा घर ओवरलोड हैं, 2000 शव संस्कार के लिए लंबित थे। बता दें कि इस महीने अचानक कोविड-19 प्रतिबंधों में किए गए बदलाव के चलते कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है। दैनिक मामलों में वृद्धि देखी गई है। इतना ही नहीं बीजिंग आपातकालीन चिकित्सा केंद्र ने केवल गंभीर रूप से बीमार रोगियों को एंबुलेंस के लिए कॉल करने का आग्रह किया है, क्योंकि यहां पर 1 दिन में लगभग 30000 लोगों के फोन आ रहे हैं । कहा जा रहा है कि चीन के 1.4 बिलियन लोगों में कई वायरस की चपेट में है।

और पढ़ें: कैंसर में किसी रामबाण से कम नहीं है म्यूजिक थेरेपी, इससे मरीजों का दर्द और तनाव हुआ कम

हार्ट अटैक से हो रही मौतें कोरोना से है जुड़ी,डॉक्टरों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result