Diwali Tips: पटाखों से होने वाले प्रदूषण से बचाव के लिए अस्थमा रोगी आज से ही अपना लें ये नुस्खे

दिवाली एक खुशी का अवसर है। इस दौरान बच्चे-बड़े मिलकर सभी पटाखें जलाते हैं। लेकिन अस्थमा जैसी सांस की समस्या के रोगियों के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण समय हो सकता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कुछ जरूरी हेल्थ टिप्स, जो अस्थमा के रोगी दिवाली के दौरान अपना सकते हैं।

हेल्थ डेस्क: रोशनी, पटाखों और मौज-मस्ती का त्योहार दिवाली बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। इस बार ये (Deepawali 2022) 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। दिवाली से पहले से ही लोग घरों के बाहर फुलझड़ी, पटाखे, चकरी और अनार जैसे कई पटाखे जलाने लगते हैं। लेकिन इन पटाखों से खूब सारा पॉल्यूशन होता है और इस पॉल्यूशन का सबसे ज्यादा इफेक्ट अस्थमा के मरीजों को पड़ता है या जिन लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है उन्हें। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि सांस संबंधी बीमारियों के रोगियों को दिवाली से पहले से ही अपनी रूटीन में क्या बदलाव करना चाहिए जिससे उन्हें अस्थमा का अटैक (Health tips for asthma patients) दिवाली के समय ना आ जाए...

घर के अंदर रहें
सांस की बीमारी जैसे अस्थमा और सांस लेने में तकलीफ वाले लोगों को जब पटाखे जलाए जाते है उस दौरान घर के अंदर ही रहना चाहिए और जहां तक ​​संभव हो धुएं के संपर्क में नहीं आना चाहिए।

Latest Videos

इनहेलर साथ रखें
दिवाली के दौरान अक्सर लोग अपनी दवाइयों और खानपान में लापरवाही करते हैं। लेकिन सांस संबंधी बीमारी वाले मरीजों को अपने नियमित इनहेलर और डॉक्टर की बताई गई दवाओं का उपयोग करना जारी रखना चाहिए। अपने इनहेलर को तो आपको हमेशा अपने साथ रखना चाहिए।

N95 मास्क पहनें
भले ही कोरोना के केसों में कमी आ गई है। लेकिन यदि आप दिवाली पर पटाखे फोड़ना या देखना चाहते हैं, तो  N95 मास्क भी पहनें ताकि धुंआ नाक में न जाए। नहीं तो इससे अस्थमा का दौरा बहुत आसानी से पड़ सकता है।

खानपान का रखें विशेष ध्यान
दिवाली के दौरान मीठे और पकवान के सेवन कम कर आपको बहुत सारी हरी सब्जियां और फल खाना चाहिए। एंटीऑक्सीडेंट का सेवन बढ़ाने से प्रदूषण के प्रभाव को कम करने करने में मदद मिलती है। इसके विपरीत अधिक मात्रा में खाने और तैलीय भोजन करने से अस्थमा के रोगियों के लिए अधिक खतरा हो सकता है। इस दौरान खूब पानी पिएं और खुद को हाइड्रेट रखें।

बार-बार आंखें और हाथ धोएं
साबुन और पानी से बार-बार हाथ और आंखों को धोएं।  किसी भी प्रकार की जलन महसूस होने पर डॉक्टर से जरूर संपर्क करें। बच्चों को भी बाहर से आने के बाद बार-बार हाथ और आंख धोने के लिए कहे।

दिवाली की सफाई से बचें
सिर्फ पटाखों से नहीं दिवाली के दौरान अस्थमा के मरीजों को साफ-सफाई से भी परेशानी बढ़ सकती हैं। ऐसे में सांस की बीमारी या एलर्जी वाले सभी लोगों को घर की सफाई से दूर रहना चाहिए, क्योंकि धूल सांस लेने में समस्या पैदा कर सकती है और बहुत आसानी से अस्थमा के दौरे को ट्रिगर कर सकती है। 

और पढ़ें: नारंगी रंग की इस सब्जी को करें डाइट में शामिल, कभी नहीं ढलेगी जवानी, तेजी से घटेगा वजन

आइसक्रीम, पास्ता और चॉकलेट भी कर सकते हैं वजन कम, बस खाने का सही वक्त होना चाहिए पता, फूड साइंटिस्ट का खुलासा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा