Debina Bonnerjee को है सेकंड बेबी का इंतजार, दूसरी बार प्रेग्नेंसी के लक्षण होते हैं कुछ अलग

मां बनना एक खूबसूरत एहसास होता है। पहला बच्चा हो या फिर दूसरा बच्चे को लेकर एहसास और उत्साह में कोई कमी नहीं होती है। टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) भी इस फेज से गुजर रही हैं। क्या दूसरी प्रेग्नेंसी के लक्षण पहले के समान होती है। जवाब है हो भी सकता है और नहीं भी। इसके लक्षण कुछ अलग तरह के हो सकते हैं।

हेल्थ डेस्क.टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) दूसरी बार मां बनने वाली हैं। बच्चे के आने में बस कुछ वक्त बचा हुआ है। हाल ही में उन्होंने मैटरनिटी फोटोशूट कराया।  जिसमें वो गजब की खूबसूरत लग रही हैं। उनके चेहरे पर मां बनने का ग्लो पूरी तरह नजर आ रहा है। 3 अप्रैल 2022 को उनकी पहली बेटी लियाना चौधरी हुई थी। इसके ठीक बाद वो फिर से प्रेग्नेंट हो गई थी। सवाल है कि क्या पहली प्रेग्नेंसी जैसे ही लक्षण दूसरे में नजर आते हैं या फिर इससे कुछ अलग होता है। जवाब है कि कई मायनों में आपकी दूसरी प्रेग्‍नेंसी अलग होती है।तो चलिए जानते हैं कि दूसरी प्रेग्‍नेंसी में क्‍या अलग हो सकता है।

पेट जल्द बाहर आ सकता है

Latest Videos

पहली प्रेग्नेंसी में जहां पेट निकलने में ज्यादा वक्त लगता है वहीं, दूसरी प्रेग्नेंसी में ये जल्द बाहर दिखने लगता है। दरअसल, पहली डिलीवरी के दौरान इनमें पहले ही खिंचाव आ चुका होता है। जिसकी वजह से दूसरी प्रेग्नेंटी में पेट की मांसपेशियां कम प्रतिरोधी होती है। जिसकी वजह से ये शिशु के बढ़ने पर पेट बाहर दिखाई देने लगता है।

भ्रूण का हिलना

दूसरी प्रेग्नेंसी में बच्चे का मूमेंट जल्द आपको पता चलने लगता है। बच्चे का हिलना-डुलना और किक करना जल्द होने लगता है। 

संकुचन महसूस होना

गायनेकोलॉजिस्ट की मानें तो सेकंड प्रेग्नेंसी में संकुचन जल्द महसूस हो सकता है। संकुचन इस बात का संकेत होता है कि डिलीवरी करने के लिए शरीर तैयार हो गया है। इतना ही नहीं डिलिवरी के बाद भी इसका एहसास हो सकता है।

डिलीवरी टाइम कम होना

डिलीवरी का वक्त दूसरी प्रेग्नेंसी में कम हो सकता है। क्योंकि आपका सर्विक्स एक बार बड़ा हो चुका होता है इसलिए इसके चौड़ा होने में कम वक्त लगता है। इतना ही नहीं डिलीवरी में दर्द का टाइम भी 8 घंटे की बजाय 5 घंटे हो जाता है।

स्तनों में दर्द

प्रेग्नेंसी के दौरान स्तन में बदलाव आम बात होती है। लेकिन दूसरी प्रेग्नेंसी में स्तन में दर्द ज्यादा होता है।निप्पल में ज्यादा दर्द होता है।निप्‍पल के आसपास का रंग और गहरा होने लगता है।

दूसरी प्रेग्नेंसी में यूट्राइन मसल्‍स कमजो हो सकता है

हो सकता है कि दूसरी प्रेग्नेंसी में मांसपेशिया उतनी मजबूत ना हो। जैसा की पहली प्रेग्नेंसी में दिखाई देता है। जिसकी वजह से बच्चा पेट के निचले हिस्से में आ सकता है।

स्तनपान कराने में आसानी

पहली बार मां बनने में आपको स्तनपान कराने में ज्यादा मुश्किल होता है।लेकिन इसका अनुभव होने की वजह से दूसरी बार कराने में कोई दिक्कत नहीं होती है।

और पढ़ें:

ग्रीन टी से बालों को करें मजबूत और शाइनी, 3 तरह से करें इस्तेमाल

सावधान!फेक ऑर्गेज्म का दिखावा पति से अलगाव की बन सकती है वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice