एक मॉडल को उस वक्त झटका लगा जब पता चला कि उसे स्टेज 4 का ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer) हैं। डॉक्टर की लापरवाही की वजह से उसकी ये स्थिति हुई। उसने अपने दर्द को साझा करते हुए कहा कि अब मैं मौत की सजा के साथ जी रहा हूं।
हेल्थ डेस्क. कैलिफोर्निया की रहने वाली 35 साल की मॉडल फिलेशिया ला बाउंटी (Philecia La’Bounty) को ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer) का जब पता चला तो वो हिल गई। उनका कैंसर स्टेज 4 में पहुंच चुका था। यानी ब्रेस्ट के अलावा वो कई और अंगों को अपनी चपेटे में ले लिया था। हालांकि वो इस स्थिति से बच सकती थी अगर डॉक्टर ने लापरवाही नहीं की होती। डॉक्टर के मना करने पर उन्होंने मैमोग्राफी नहीं कराया, जिसकी वजह से उन्हें इस स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। चलिए पूरी कहानी बताते हैं जिससे हर महिला सबक ले सकती है।
मैमोग्राफी करने से डॉक्टर ने किया मना
फिलेशिया को जुलाई 2018 में ब्रेस्ट में एक गांठ का पता चला। इसके बाद वो डॉक्टर के पास गईं। जहां डॉक्टर ने उसी जांच की और यह कहकर उन्हें चिंता मुक्त कर दिया कि यह गांठ सॉफ्ट हैं। जिसका अर्थ हैं यह गैर कैंसर हैं। उन्होंने मैमोग्राफी से मना करते हुए उम्र का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि तुम छोटी और हेल्दी हो। इसलिए इसकी जरूरत नहीं है।
स्टेज 4 में कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल गया
वो बताती हैं यह स्वीकार करना उनके लिए बहुत बड़ी गलती रही। उन्हें मैमोग्राफी करा लेनी चाहिए। इसके 8 महीने बाद वो दो डॉक्टर से मिली और 29 साल की उम्र में उन्हें पता चला कि उन्हें स्टेज 4 का कैंसर है।इसका मतलब है कि कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में फैल गया है। मॉडल के फैफड़ों, लिम्फ नोड्स और उरोस्थि (sternum) में कैंसर पहुंच चुका था।
35 की उम्र में हो गया मेनोपॉज
मैंने मौत के बारे में सोचा जैसा कि ज्यादातर लोग कैंसर को लेकर सोचते हैं। मुझे लगा कि डॉक्टर की वजह से ऐसी स्थिति में पहुंची हूं। कीमोथेरेपी की वजह से वो 35 की उम्र में ही मेनोपॉज हो गया। वो बताती हैं कि हर सुबह मैं खुद को एक बूढ़ी औरत की तरह महसूस करती हूं। जोड़ों में दर्द, थकान रहता है। हालांकि उन्होंने कीमोथेरेपी से पहले अपने 10 एग फ्रीज कर दिए है।मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा। लेकिन इससे मुझे बच्चे मिलने की संभावना है। यह भी है कि बच्चे होने पर मैं उन्हें ग्रेजुएट करते देख पाऊंगी ये नहीं होगा। कैंसर ने सिर्फ मेरी जिंदगी को ही नहीं बल्कि पति और परिवार की लाइफ को भी बदल दिया है। अगर कैंसर का पता शुरुआती दौर में चलाता तो मैं इलाज संभव था। लेकिन अब यह मुश्किल हैं।
कैंसर रिसर्च यूके के अनुसार, जो स्टेज 4 स्तन कैंसर विकसित करते हैं, उनके 5 साल से अधिक जीवित रहने की संभावना केवल 22 प्रतिशत होती है। टिकटॉक पर अपने अनुभव को शेयर करते हुए उन्होंने महिलाओं को जागरुक रहने की सलाह दी।
ब्रेस्ट कैंसर की जांच कैसे करें-
1. ब्रेस्ट के साइज और शेप में परिवर्तन
2.ब्रेस्ट पर लाली या फिर लाल दानों का आना
3.निप्पल से डिस्चार्ज होना
4.ब्रेस्ट के बगल में या कॉलरबोन के आसपास सूजन
5.स्कीन टैक्चर में बदलाव
6.निप्पल का उल्टा होना
7.ब्रेस्ट में लगातार दर्द का होना