नहीं चढ़ेगा आंखों पर चश्मा, बाज से भी तेज होगी नजर, डाइट में शामिल करें ये चीजें

जिंदगी तभी खूबसूरत है जब आंखों की रोशनी हमारे पास है।इसे बनाए रखने के लिए हेल्दी डाइट का लेना बहुत जरूरी है। हम आपको सात ऐसे फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे खाने से विजन कमजोर नहीं होता है।

हेल्थ डेस्क. तकनीक का बेतहाशा इस्तेमाल और खानपान में खराबी की वजह से इसका हानिकार प्रभाव सेहत के साथ-साथ हमारे आंखों की रोशनी पर पड़ने लगा है। बड़े तो छोड़िए छोटे-छोटे बच्चों के विजन कमजोर हो रहे हैं। कम उम्र में उन्हें लेंस या चश्मा लगाकर रहना पड़ रहा है। विजन को कमजोर होने से बचाया जा सकता है। इसके लिए हम आपको बताने जा रहे हैं वो 7 फूड्स जिसको डाइट में शामिल करें और तेज रोशनी पाएं।

मछली

Latest Videos

सैल्म, टूना , सार्डिन मछली ओमेगा-3 से भरपूर होती है। जो आंखों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। ये ड्राई आइज,मैक्युलर डीजेनेरशन और मोतियाबिंद (cataracts) से बचाने में मदद कर सकती है।

हरी पत्तेदार सब्जियां

हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक,केल और कोलार्ड साग में  ल्यूटिन और जेक्सैन्थिन पाया जाता है। ये आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

अंडा

अंडे में विटामिन और पोषक तत्व, ल्यूटिन और विटामिन ए मिलता है। यह रतौंधी, ड्राई आइज होने से रोकता है। इसके साथ ही आंखों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है। 

खट्टे फल 

जामुन, संतरा, अंगूर और नींबू विटामिन सी से भरपूर होते हैं।यह मोतियाबिंद होने से रोकते हैं। मैक्युलर डीजेनेरशन की परेशानी को भी दूर करते हैं।

ड्राई फ्रूट्स

पिस्ता, अखरोट और बादाम में ओमेगा-3, फैटी एसिड और विटामिन ई पाया जाता है। यह आंखों के हेल्थ को बढ़ावा देते हैं। ये संपूर्ण सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। स्नैक के तौर पर आप इसे कभी भी खा सकते हैं।

कलरफूल फ्रूड्स और सब्जियां

गाजर, टमाटर, शिमला मिर्च, स्ट्रॉबेरी, कद्दू, मक्का और खरबूजा जैसे खाद्य पदार्थ विटामिन ए और सी से भरे हुए होते हैं। ये आंखों के लिए रामबाण साबित होते हैं। गाजर में बीटा-कैरोटीन और विटामिन ए पाया जाता है। जो आंखों की रोशनी बढ़ान के लिए जाना जाता है।

साबुत अनाज

कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स (जीआई) वाले खाद्य पदार्थ आंखों के लिए अच्छे होते हैं। ब्राउन राइस, होल ओट्स,  क्विनोआ को अपने डाइट में शामिल करें। इसके अलावा चीया सीड्स और अलसी के बीज आदि आंखों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। इनमें ओमेगा -3 एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

और पढ़ें:

इस डिवाइस को लगाएं बांह में और 3 साल तक अनचाही प्रेग्नेंसी से पाए छुटकारा

इन 5 काम के करने से पुरुष हो सकते हैं नपुसंक! फर्टिलिटी डॉक्टर ने बताया

Share this article
click me!

Latest Videos

टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
Dev Uthani Ekadashi 2024: देवउठनी एकादशी आज, जानें पूजा मुहूर्त, श्री हरि का प्रिय भोग और मंत्र
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव, Khatu Shyam Mandir के पास दिखा उत्सव का माहौल
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन