ब्रेस्ट का साइज छोटा होने की वजह से महिलाओं को लगता है कि वो खूबसूरत नहीं लग रही हैं। उनका आत्मविश्वास कमजोर होने लगता है। स्तनों के विकास के लिए डाइट में कुछ फूड्स शामिल कर सकते हैं। जिससे धीरे-धीरे इसका ग्रोथ होने लगेगा।
हेल्थ डेस्क. बिहार के गया टाउन में रहने वाली रिचा बताती हैं कि 18 साल की उम्र में उनके ब्रेस्ट का साइज बहुत ही छोटा था। जब भी वो कोई ड्रेस पहनती थी तो उपर से नीचे तक फ्लैट वो दिखता था। जिसकी वजह से वो बुरा महसूस करती थी। देखने में वो काफी सुंदर थी लेकिन बस एक इस चीज की वजह से उनका आत्मविश्वास कमजोर पड़ने लगा था। ये कहानी सिर्फ रिचा की नहीं है, बल्कि कई लड़कियां इस दौर से गुजरती हैं जब उन्हें लगता है कि ब्रेस्ट के साइज की वजह से उनका व्यक्तित्व प्रभावित हो रहा है।
ब्रेस्ट महिलाओं की खूबसूरती को उभारने में अहम भूमिका निभाते हैं। बड़े और टाइट ब्रेस्ट महिलाओं के लुक को अट्रैक्टिव बना सकते हैं। तो चलिए बताते हैं उन महिलाओं के लिए छह ऐसे सुपर फूड्स जिससे उनकी बड़े , सुडौल और टाइट स्तनों की चाहत पूरी हो सके। ब्रेस्ट साइज को बढ़ाने के लिए एस्ट्रोजन रिच फूड्स का सेवन करना चाहिए। जिसमें सबसे पहले नाम आता है सोया प्रोडक्ट्स
सोया प्रोडक्ट्स
सोया और सोडा प्रोडक्ट्स जैसे सोयामिल्क, सोयाबिन,टोफू, पनीर प्रोटीन से भरपूर होता है।जो मांसपेशियों के डेवलपमेंट में मदद करता है।इसमें आइसोफ्लवोन्स भरपूर मात्रा में होता है जो एस्ट्रोजन की तरह काम करता है और स्तन को बड़ा करने में मदद करता है।
समुद्री मछली
समुद्री मछली जैसे झींगा आदि में ओमेगा 3 भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो हार्मोन्स को बैलेंस करने में मदद करता है। जिसकी वजह से ब्रेस्ट का साइज ग्रोथ करने लगता है।
मेथी
मेथी में फाइटोएस्टेजेन काफी मात्रा में होता है। यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है।जिसकी वजह तक ब्रेस्ट तक अच्छे से पोषण पहुंचता है।मीठे के दाने को उबालकर इसका पानी हर दिन जरूर पिएं।
दूध
दूध का नियमित सेवन हार्मोंस को बैलेंस करता है।यह ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर बनाता है। दूध से प्रजनन क्षमता भी सही होता है। ये सब ब्रेस्ट के ग्रोथ के लिए मददगार होते हैं।
लीन मीट
लीन मीट ब्रेस्ट के साइज को बढ़ाने में मदद करती है। ये प्रोटीन से भरपूर होता है।
सीड्स
सीड्स में हेल्दी फैट प्रचूर मात्रा में मिलता है।यह शरीर के हार्मोंस को बेहतर और कंट्रोल करता है। आप अपने डाइट में अलसी, सूरजमुखी,कद्दू, तिल आदि को शामिल कर सकती हैं। इसे स्नैंक के तौर पर ले सकती हैं।
ब्रेस्ट की मसाज जरूरी
ब्रेस्ट साइज को बढ़ाने में मसाज भी अच्छा काम करता है। नियमित रूप से ब्रेस्ट की मसाज करनी चाहिए। इससे मांसपेशियों में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। साथ ही स्तनों की मसल्स गेन होती है। जिसकी वजह से धीरे-धीरे ब्रेस्ट में ग्रोथ होता है। मसाज के लिए नारियल का तेल, सरसो का तेल, कैस्टर ऑयल या फिर ऑलिव ऑयल से मसाज कर सकते हैं। मसाज से पहले तेल को गुनगुना कर लें और फिर सर्कुलेशन मोशन में इसे करें।
और पढ़ें:
ब्लैक डायरी: मेरी अच्छी दोस्त कुंवारी मां बनना चाहती हैं, मुझसे मांग रही है ये चीज