सार
एक लड़की जिसकी उम्र 28 साल है और वो बिना शादी के मां बनना चाहती है। इसके लिए वो अपने बेस्ट फ्रेंड से स्पर्म मांग रही है। लेकिन लड़का इसे लेकर कन्फ्यूज है।
ब्लैक डायरी: स्मिथ (बदला हुआ नाम) इन दिनों काफी पशोपेश में हैं। क्योंकि उनकी सबसे अच्छी दोस्त ने उनके सामने एक ऐसी मांग रख दी है जिसे लेकर वो पशोपेश में हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वो उसकी इच्छा को पूरा करें कि नहीं। अगर करते हैं तो आगे इसका क्या परिणाम होगा। क्योंकि लड़की सिर्फ उनकी अच्छी दोस्त हैं। इसके अलावा उनके दिल में कोई फीलिंग नहीं हैं। चलिए स्मिथ की जुबानी उनकी कहानी सुनते हैं और एक्सपर्ट की क्या है राय।
29 साल के स्मिथ बताते हैं कि वो हाईस्कूल से मेरी अच्छी दोस्त है। कॉलेज और फिर नौकरी हम दोनों ने साथ शुरू की। हालांकि मैं इंजीनियर हूं और वो मेडिकल पेश में हैं। उसका इस दुनिया में एक भाई के अलावा कोई नहीं है। इसलिए वो अपनी मर्जी की जिंदगी जी रही है। हाल ही में उस पर एक अलग तरह का जुनून चढ़ा वो कुंवारी मां बनना चाहती है। ब्रेकअप के बाद से उसका प्यार से विश्वास उठ गया है। इसलिए वो अकेले रहना चाहती है। इस पर एक दिन उसने चर्चा किया और मेरे सामने स्पर्म की डिमांड रख दी। उसने कहा कि मैं चाहती हूं कि तुम मुझे स्पर्म डोनेट करों। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं उसकी इस मांग को कैसे मानूं। क्योंकि वो सिर्फ मेरी अच्छी दोस्त है। ना तो मेरे दिल में और ना ही उसके दिल में प्यार जैसा कोई एहसास है।
हालांकि उसने आश्वसन दिया है कि वो बच्चे के जन्म प्रणाण पत्र में मेरा नाम नहीं डालेगी और ना ही मैं कानूनी रूप से जिम्मेदार होऊंगा। लेकिन फिर भी वो मेरा बच्चा होगा और मैं उससे दूर कैसे रह सकता हूं। क्या करूं समझ नहीं आ रहा है?
एक्सपर्ट की राय- इसे लेकर सोचने वाली कई सारी बाते हैं। क्या बच्चा यह जानकर बड़ा होगा कि आप पिता हैं? क्या आप आर्थिक रूप से उत्तरदायी होंगे? जब आपकी शादी होगी और आपकी पत्नी को इस बारे में पता चलेगा तो क्या होगा? दान करना एक अच्छी चीज हैं, लेकिन इतने करीबी को स्पर्म देना आपके लिए भविष्य में मुश्किलें पैदा कर सकती है। इमोशनली आप टूट सकते हैं। इसलिए मेरी सलाह होगी कि ऐसा ना करें। अगर करना है तो फिर दोनों अपने रिश्ते को शादी का नाम दीजिए।
(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )
और पढ़ें:
DEBINA BONNERJEE को है सेकंड बेबी का इंतजार, दूसरी बार प्रेग्नेंसी के लक्षण होते हैं कुछ अलग
ब्लैक डायरी: नशे की हालत में बहक गए थे कदम, पत्नी से नहीं रखा सीक्रेट जिसके कारण...