हमारे शरीर की हर चीज एक-दूसरे से कनेक्टेड होती है और इससे कई बीमारियों का इलाज भी किया जा सकता है। ठीक इसी प्रकार से हमारे हाथों की उंगलियों में कई बीमारियों को दूर करने की ताकत होती है।
हेल्थ डेस्क : जब 5 उंगली मिलकर एक मुट्ठी बना लेती है तो यह मुट्ठी आपके हाथ को मजबूती देती है। क्या आप जानते हैं कि जो आपके हाथों की उंगलियां है यह आपको कई बीमारियों से निजात दे सकती हैं। आयुर्वेद में इन उंगलियों को विशेष महत्व दिया गया है। अगर इन उंगलियों की मालिश की जाए तो इससे कई बीमारियों से निजात मिल सकती है। आइए हम आपको बताते अंगूठे से लेकर तर्जनी और छोटी उंगली में किन बीमारियों को खत्म करने की ताकत होती है...
अंगूठा
हमारे हाथ का अंगूठा फेफड़ों से जुड़ा होता है। अंगूठे के ऊपरी हिस्से को दबाने से फेफड़े ठीक तरह से काम करते हैं। इतना ही नहीं दिल की धड़कन तेज होने पर हल्के हाथ से अंगूठे की मसाज करने से दिल की धड़कन नॉर्मल होती है।
छोटी उंगली
हमारे हाथ की छोटी उंगली सिर और किडनी से जुड़ी होती है। इस उंगली की मसाज करने से सिर दर्द गायब हो जाता है और किडनी संबंधित समस्याएं भी नहीं होती है।
तीसरी उंगली
छोटी उंगली के बाजू वाली उंगली जिसमें हम इंगेजमेंट रिंग पहनते हैं। उल्टे हाथ की तीसरी उंगली हमारे दिल से जुड़ी हुई रहती है और दिल को तंदुरुस्त बनाती है। वहीं, दाहिने हाथ की उंगली मनोदशा से जुड़ी होती है। मन खराब होने पर शांति पाने के लिए इस उंगली की मसाज करने से आपका मूड सही हो जाता है।
बीच वाली उंगली
हमारे हाथ की बीच वाली सबसे लंबी उंगली होती है। यह परिसंचरण से जुड़ी होती है यानी कि अगर आप को चक्कर आते हैं या बेचैनी होती है, तो इस उंगली की मालिश करने से आराम मिलता है।
तर्जनी उंगली
अंगूठे की बाजू वाली पहली उंगली को तर्जनी उंगली कहते है। यह उंगली आंखों से जुड़ी होती है पेट दर्द हो तो इस उंगली को हल्का सा रगड़े इससे पेट दर्द से लेकर पेट संबंधी अन्य समस्याएं भी कम होती है।
और पढ़ें: World AIDS Day 2022: क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड एड्स डे, जानें क्या है इस साल का थीम
इससे कम बुखार में भूलकर भी ना करें एंटीबायोटिक का सेवन, हो सकते हैं यह गंभीर परिणाम