सर्दी से बचने के लिए बच्चों को पिलाते हैं चाय-कॉफी, तो हो जाएं सावधान ! इससे होते है ये गंभीर नुकसान

क्या आप भी ठंड से बचाने के लिए अपने बच्चों को चाय या कॉफी पिला देते हैं और आपको लगता है कि इससे उनकी तबीयत ठीक होगी, तो ऐसा करना बंद कर दें, क्योंकि चाय या कॉफी पिलाने से आपके बच्चे की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

लाइफस्टाइल डेस्क : चाय और कॉफी दोनों में कैफीन की मात्रा होती है और यह कैफीन बड़ों के लिए ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए भी नुकसानदायक होता है। अक्सर हमने देखा है कि सर्दी के दिनों में मां बाप अपने बच्चों को थोड़ी सी चाय या कॉफी पिला देते हैं, लेकिन यह चाय और कॉफी आपके बच्चे के दिमाग से लेकर उनके शारीरिक विकास पर असर डाल सकती है। आइए आपको बताते हैं कैसे...

शारीरिक विकास पर असर
बच्चे जब ग्रोइंग एज में होते हैं, तो उन्हें कॉफी या चाय नहीं देनी चाहिए। अगर उन्हें नियमित रूप से चाय या कॉफी दी जाए तो इससे उनके शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है और उनकी हाइट बढ़ना कम हो जाती है। साथ ही वजन भी बढ़ने लगता है।

Latest Videos

मानसिक स्थिति पर प्रभाव डालें 
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि चाय और कॉफी में कैफीन की मात्रा पाई जाती है और कैफीन दिमाग को उत्तेजित करता है। ऐसे में यह बच्चों की मानसिक क्षमता को प्रभावित कर सकता है और उनके मानसिक विकास में बाधा पैदा कर सकता है।

नींद संबंधी समस्या 
चाय कॉफी का सेवन करने से बच्चों को नींद ना आने की समस्या हो सकती है। रात के समय तो बच्चों को बिल्कुल भी चाय या कॉफी नहीं देनी चाहिए, क्योंकि ये दिमाग को अलर्ट कर देता है और नींद भगा देता है।

हार्ट रेट में बदलाव 
रिसर्च में यह बात साबित हो चुकी है कि जो बच्चे नियमित रूप से चाय कॉफी का सेवन करते हैं उनकी दिल की धड़कन बढ़ जाती हैं और कई बार तो चाय-कॉफी पीने से ब्लड प्रेशर भी बढ़ सकता है।

स्वभाव में चिड़चिड़ापन 
जिन बच्चों को चाय कॉफी पीने की आदत डाल जाती है, वह स्वभाव में थोड़े चिड़चिड़ी हो जाते हैं और जब उन्हें चाय कॉफी नहीं मिलती तो वह गुस्सा करने लगते हैं।

पेट और सीने में जलन 
जी हां बच्चों को अगर चाय कॉफी दी जाए तो इससे उन्हें पेट संबंधी समस्या जैसे बदहजमी, पेट दर्द, मितली आदि हो सकती है और ज्यादा चाय पीने से कैफीन एसिड रिफ्लेक्ट करता है और सीने में जलन पैदा कर देता है।

डिहाइड्रेशन
जो बच्चे थोड़ी चाय कॉफी का सेवन करते हैं उनमें डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है, क्योंकि इसमें मौजूद कैफीन शरीर के पानी को सोखती है।

और पढ़ें: बिना महिला के भी पैदा होंगे बच्चे, पहली झलक आई सामने, देखें अंदर से हिलाने वाला Video

वर्जिनिटी से लेकर सेविंग्स तक पुरुष अपने पार्टनर से बोलते हैं ये 5 झूठ, कहीं आपका भी तो नहीं...

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result