Health Tips: हल्के में ना लें शरीर पर पड़ने वाले चकते, हो सकता है ओमीक्रॉन का लक्षण- स्टडी

ओमीक्रॉन तेजी से फैलने वाला वायरस है। हालांकि, इसके नए-नए लक्षण सामने आ रहे हैं। हाल ही में हुई स्टडी में खुलासा हुआ कि, इसमें स्किन रैशेज भी शामिल है।

हेल्थ डेस्क : देश में कोरोना की तीसरी लहर (corona 3rd wave) की आहट शुरू हो गई है। कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन (omicron) तेजी से अपने पांव पसार रहा है। अब तक भारत में ओमिक्रॉन के केस 1200 पार हो गए हैं। हालांकि, इसके संक्रमण और लक्षण को लेकर अभी तक कई सारी बाते सामने नहीं आई है। इसपर लगातार शोध चल रहा है और नए-नए लक्षण सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में हुई स्टडी में खुलासा हुआ कि स्किन पर रैशेज (skin rashes) भी इसका एक लक्षण हो सकता है। आइए आपको बताते हैं, ओमीक्रॉन के इस लक्षण के बारे में...

हल्के में ना लें स्किन इंफेक्शन
ZOE कोविड लक्षण स्टडी एप के अनुसार, ओमिक्रॉन से संक्रमित ज्यादातर लोगों ने स्किन पर चकत्ते की शिकायत की है। इसमें दो तरह के स्किन इंफेक्शन शामिल है। पहले में रैशेज अचानक शरीर पर उभरने लगते है। साथ ही यह छोटे-छोटे दानों की तरह हो सकता है जिसमें तेज खुजली होती है। ये तेज खुजली हथेलियों या तलवों से शुरू होती है। वहीं, दूसरे तरह के रैशेज में ये घमौरी की तरह लगता है जो पूरे शरीर में फैल जाता है। जिसका ज्यादा असर कोहनी, घुटनों और हाथ-पैरों की स्किन पर होता है।

Latest Videos

इन लक्षणों पर भी दें ध्यान
स्किन रैशेज के अलावा ओमीक्रॉन के अन्य लक्षणों की बात की जाए, तो इसमें मितली और भूख न लगना भी शामिल है। इसके साथ ही कई मरीजों में हल्का बुखार, गले में खराश, चुभन, सिर दर्द, थकान और सिरदर्द जैसे लक्षण भी दिख रहे हैं। वहीं, पीठ के निचले हिस्से में दर्द, मांसपेशियों में दर्द और रात में पसीना आना भी ओमीक्रॉन के खास लक्षण हैं। जिसे हमें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इस तरह का कोई भी लक्षण दिखने पर हमें खुद को आइसोलेट करके कोविड 19 टेस्ट करवाना चाहिए।

भारत में ओमीक्रॉन की स्थिति
भारत में कोविड-19 (Covid 19) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने तेजी से रफ्तार पकड़ ली है। हर राज्य में कोरोना के नए-नए केस सामने आ रहे हैं। देश में ओमिक्रॉन के केस 1200 के पार हो गए हैं। जिसमें महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 450, दिल्ली में 320 केस सामने आ चुके हैं। इसे देखते हुए कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू के अलावा नई कोविड गाइडलाइन भी जारी कर दी है।

ये भी पढ़ें- Corona Vaccination: आज से 15-18 साल की उम्र वालों का रजिस्ट्रेशन शुरू, मिलेगी कोवैक्सिन

Covid 19 new Variant: डेल्टा वेरिएंट से बिलकुल अलग है ओमीक्रॉन के ये 2 नए लक्षण, नजरअंदाज ना करें ये छोटी चीज

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट