Healthy Skin: केसर के इस्तेमाल से आपको कभी नहीं होगी स्किन से जुड़ी ये समस्याएं, जानें फायदे

Published : Nov 16, 2021, 05:55 PM IST
Healthy Skin: केसर के इस्तेमाल से आपको कभी नहीं होगी स्किन से जुड़ी ये समस्याएं, जानें फायदे

सार

केसर को अक्सर हम दूध में डालकर पीना पसंद करते हैं। वो इसलिए क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि इससे आपकी स्किन का ग्लो और ज्यादा बढ़ जाता है। लेकिन इससे क्या-क्या समस्याएं दूर होती है आज हम आपको बताएंगे।

नई दिल्ली। अपनी स्किन का ग्लो (Skin Glow) बरकरार रखने के लिए ज्यादातर लोग नारियल पानी या फिर कच्चे नारियल की मलाई का सेवन करते हैं। कुछ ऐसे होते हैं जो तरह-तरह के फेसपैक बनाकर लगाते हैं। लेकिन इस सबको छोड़कर आपको बस केसर का इस्तेमाल करना है। जिससे आपकी स्किन से जुड़ी सारी परेशानी खत्म हो जाएगी और आपकी स्किन लगेगी ग्लोइंग और हेल्दी। क्योंकि इसमें पाए जाने वाले  एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्सीडेंट, फाइबर, मैंग्नीज, विटामिन-सी, पोटेशियम, आयरन, प्रोटीन, और विटामिन-ए त्वचा को स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं। 

स्किन के लिए रामबाण इलाज है केसर

अगर आपने एक बार केसर का इस्तेमाल अपनी स्किन के लिए कर लिया तो आप सारी चीजें भूल जाएंगे। क्योंकि ये आपको हर एक स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाएगा। 

मुंहासे

अगर आप भी अपने कील-मुंहासों की समस्या से परेशान चल रहे हैं, तो आपको इसके लिए बस एक गिलास दूध में थोड़ा सा केसर मिलाकर पीना होगा। जिसके बाद आपके स्किन पर होने वाली ये समस्या अपने आप गायब होनी शुरू हो जाएगी। क्योंकि इसमें जो यौगिक सफरनाल पाया जाता है उससे कील-मुंहासों की समस्या छुमंतर हो जाती है।

डार्क सर्कल

डार्क सर्कल के लिए हम अलग-अलग क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उसके बाद भी वो कम होने का नाम ही नहीं लेते। ऐसे में केसर जिसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, मैंग्नीज और विटामिन-सी जैसे तत्व पाए जाते हैं जो स्किन के डार्क सर्कल दूर करने में मदद कर सकते हैं।

सूजन

अगर आपके स्किन पर सूजन हो गई है तो आपको केसर के नुस्खे के अलावा कोई और ठीक नहीं कर सकता है क्योंकि इसको करने से सूजन कम हो जाएगी और त्वचा भी हेल्दी लगने लगेगी। बस आपको इसके लिए केसर को कच्चे दूध में मिलाकर अपनी स्किन पर 10 मिनट के लिए लगाना है और फिर वॉश कर लेना है। ये अगर आप हफ्ते में 3 से 4 बार करेंगे तभी आपको इसका फायदा नजर आएगा।

चेहरे की झूरियां

चेहरे की झूरियों की समस्या हर किसी के लिए आम बात है, उम्र की बढ़ती सीमा के साथ ये होना शुरू हो जाता है। लेकिन अगर आप इसे रोकना चाहते हैं तो इसके लिए आपको केसर को बेसन के पैक मिलाकर लगाना होगा। जिससे आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाए।

ये भी पढ़ें- 

coffee Beneficia or harmful: स्टडी में हुआ खुलासा एक कप कॉफी से होता है सेहत को फायदा या नुकसान, जानें

Health Tips:जरूरत से ज्यादा ड्राई फ्रूट्स खाने से आपकी सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान

PREV

Recommended Stories

शुगर मशीन से एयर प्यूरीफायर तक, 2025 में छाए 5 हेल्थ गैजेट
India Health: 2026 तक डरावनी 6 हेल्थ महामारी की आशंका! रिपोर्ट चौंका देने वाली