कड़ाके की ठंड में सबसे ज्यादा इन लोगों को होता है हार्ट अटैक का खतरा, जानें कैसे करें बचाव

सर्दी के मौसम में हार्ट अटैक का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। हाल ही में कानपुर में कड़ाके की ठंड से 25 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद सवाल उठना लाजमी है कि सर्दियों में किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा सबसे ज्यादा होता है और इससे बचाव कैसे किया जाए।

Deepali Virk | Published : Jan 9, 2023 6:48 AM IST

हेल्थ डेस्क : शीतलहर से पूरे भारत के तापमान में गिरावट आ रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली और कई उत्तरी शहरों में भीषण सर्दी की चेतावनी दी है। जहां एक और 2 डिग्री सेल्सियस के नीचे तापमान हो सकता है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। ऐसे में सर्दी से बचाव भी बहुत ज्यादा जरूरी है, क्योंकि हाल ही में कानपुर में कड़ाके की ठंड 25 लोगों के मौत का कारण बन गई। ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि सर्दियों में किन लोगों को हार्ट अटैक की समस्या हो सकती है और इसे कैसे बचाव करना चाहिए...

इन लोगों को है हार्ट अटैक का सबसे ज्यादा खतरा 
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि सर्दियों के दिनों में दिल के दौरे का खतरा बढ़ जाता है। खासकर बुजुर्ग लोगों को हार्ट अटैक सबसे ज्यादा होने का खतरा होता है। ऐसे में सर्दी के दिनों में उनकी खास देखभाल करना सबसे ज्यादा जरूरी होती है। इसके अलावा जिन लोगों को पहले से ही कोई दिल की बीमारी है या जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है उन्हें भी सर्दियों के दिनों में हार्ट अटैक का खतरा हो सकता है। इसके अलावा जो लोग धूम्रपान करते हैं, डायबिटीज के रोगी, ब्लड प्रेशर के मरीज और हाई कोलेस्ट्रॉल वाले मरीजों को शीतलहर और ज्यादा सर्दी पड़ने से दिल के दौरे पड़ने का खतरा हो सकता है।

Latest Videos

ठंड में क्यों आता है सबसे ज्यादा हार्ट अटैक
सर्दी के दिनों में हार्ट अटैक आने का सबसे बड़ा कारण यह है कि ठंड के कारण ब्लड वेसल्स से आने की रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती है और इसी के कारण ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, जो हार्ट अटैक का कारण बन सकता है। इसके अलावा सर्दियों में हमारे दिल को शरीर के तापमान को बनाए रखने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है और कोल्ड वेव इस काम को ज्यादा मुश्किल बना देती है। इतना ही नहीं यदि आपके शरीर का तापमान 95 डिग्री से कम हो जाता है, तो हाइपोथर्मिया के कारण हार्ट को नुकसान पहुंचता है और यह स्ट्रोक का कारण बन सकता है।

कैसे करें बचाव
सर्दी के दिनों में हार्ट अटैक और स्ट्रोक सीने में दर्द जैसी समस्याओं से बचने के लिए आपको विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। जैसे-
- सर्दियों में हमें अपने सिर को सबसे ज्यादा बचाने की जरूरत है, क्योंकि सिर का सरफेस एरिया बहुत बड़ा होता है ऐसे में सर्दियों में बाहर निकलने के से पहले अपने सिर को अच्छी तरीके से ढके।

- सर्दियों के दिनों में बहुत जल्दी उठने से परहेज करें। जब तक धूप ना निकले तब तक बिस्तर ना छोड़े और 8:00 या 9:00 बजे के बाद ही टहलने निकले।

- अगर आपको पहले से ही कोई दिल की बीमारी है तो सर्दियों में अपना बचाव करने के लिए आप कम से कम नमक खाएं, क्योंकि नमक ब्लड प्रेशर को बढ़ा देता है और शरीर में पानी की मात्रा को कम करता है।

- छोटी सी चीज को भी नजरअंदाज ना करें। अगर आपको बाएं हाथ या सीने में दर्द हो रहा है या जलन आदि की समस्या हो रही है, सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं, क्योंकि ये हार्ट अटैक के पहले के संकेत होते हैं। जिन्हें कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

और पढ़ें: सुबह उठकर सबसे पहले खाएंगे पेड़ पर लगी ये 5 पत्तियां तो दूर होंगी कई बीमारियां

हफ्ते में एक दिन दही लगाने के जब जानेंगे 4 फायदे, तो खुद को नहीं कर पाएंगे कंट्रोल

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज