कई इलाकों में जारी है सर्द हवाओं का कहर, ऐसे रखें बच्चों और बुजुर्गों का ख्याल

सर्दियों में अन्य बीमारियों के साथ ही हृदय रोग के कारण होने वाली मौतों का जोखिम 50 फ़ीसदी बढ़ जाता है और सर्दी जुकाम, खांसी की शिकायतों के साथ ओपीडी में आने वाले बच्चों की तादाद में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाती है

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2020 8:03 AM IST

नई दिल्ली: सर्दियों में अन्य बीमारियों के साथ ही हृदय रोग के कारण होने वाली मौतों का जोखिम 50 फ़ीसदी बढ़ जाता है और डाक्टरों का कहना है कि इस दौरान सर्दी जुकाम और खांसी की शिकायतों के साथ ओपीडी में आने वाले बच्चों की तादाद में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाती है, लिहाजा इस मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को खास देखभाल की जरूरत है।

राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान :एम्स: में डिपार्टमेंट ऑफ़ पल्मोनोलॉजी, क्रिटिकल केयर एंड स्लीप मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर, डॉक्टर करन मदान का कहना है कि सर्दी के मौसम में हवा में प्रदूषक तत्वों के जमा होने से अस्थमा और सीओपीडी की समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है। इन दिनों बच्चों और बुजुर्गों के मामले में ख़ास ख्याल रखना ज़रूरी है। बच्चों को खांसी या सांस की थोड़ी भी तकलीफ होने पर डाक्टरी सलाह लें और अस्थमा या सीओपीडी से सम्बंधित बीमारियों से पीड़ित लोग अपने इन्हेलर तथा दवाइयां अपने साथ हमेशा रखें।

Latest Videos

स्ट्रोक एवं हृदयरोग का बढ़ जाता है खतरा 

धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशेलिटी अस्पताल में सीनियर कंसल्टेंट, सीटीवीएस, डॉक्टर मितेश बी शर्मा का कहना है कि सर्दियों में रक्त की नसों में सिकुड़न आने से हृदय की ओर जाने वाली रक्त वाहिकाओं में रक्त संचालन प्रभावित होता है। परिणामस्वरूप स्ट्रोक एवं हृदयरोग का खतरा बढ़ जाता है। दिल से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी से पीड़ित लोगों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। बच्चों को खूब खेलने और बुजुर्गों को हल्के फुल्के व्यायाम के लिए प्रोत्साहित करें ताकि शरीर में रक्तचाप सामान्य बना रहे और रक्त वाहिकाएं सुचारू रूप से काम करतीं रहें।

पानी कम पीना कोई विकल्प नहीं

श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट में चीफ एंड सीनियर कंसल्टेंट, यूरोलॉजी, डॉक्टर अतुल गोस्वामी ने बताया कि सर्दियों में पसीना कम आता है और शरीर की तरलता बार बार पेशाब आने से बैलेंस होती है। कई बार देखा गया है कि पेशाब बार बार न जाना पड़े इसलिए लोग इस मौसम में पानी का सेवन कम देते हैं, लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं है। सर्दियों में भी भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए क्योंकि सर्द मौसम में भी शरीर में तरलता की आवश्यकता होती है, बस उसके बैलेंस होने का तरीका बदल जाता है, इसलिए पानी कम पीना कोई विकल्प नहीं है।

डा. गोस्वामी ने बताया कि 50 वर्ष की उम्र के बाद प्रोस्टेट बढ़ने की समस्या आम है लेकिन सर्दियों में खासतौर पर इससे सम्बंधित कठिनाइयाँ बुजर्गों में बढ़ जाती हैं। ऐसे में उनका समय समय पर टेस्ट, उपचार और डॉक्टर से परामर्श जारी रखें।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar