गर लू लग गई तो ये हैं देशी उपाय, जिन्हें करते ही आपको होने लगेगा फायदा

 Take Care In Summer : आपको लू लगी है या नहीं, इसके लक्षणों को जानना बेहद जरुरी है। लू लगने की दशा में बॉडी का टेम्परेचर बढ़ जाता है। शरीर थका हुआ महसूस करता है। शरीर में हरारत का अहसास होता है।

हेल्थ डेस्क, Take Care In Summer :  गर्मी से आम आदमी का हाल बेहाल है। तेज धूप में थोड़ी सी लापरवाही बरतने से लू लगने का खतरा बढ़ जाता है। दरअसल धूप में शरीर का निर्जलीकरण होता है, यदि समय पर पेय पदार्थ ना लिए जाएं तो लू आपको जकड़ सकती है। ध्यान रखें की धूप में निकलने से पहले पेट भरा हुआ होना चाहिए। पानी भी पीकर निकलें,रास्ते में कहीं रुककर थोड़ा-थोड़ा पानी पीते रहें। इसके बावजूद यदि किसी कारणवश आपको लूलग जाती हैं तो घबराएं नहीं, कुछ घरेलू उपाय से इसका प्रभाव कम किया जा सकता है। 


आपको लू लगी है या नहीं, इसके लक्षणों को जानना बेहद जरुरी है। लू लगने की दशा में बॉडी का टेम्परेचर बढ़ जाता है। शरीर थका हुआ महसूस करता है। शरीर में हरारत का अहसास होता है। ऐसे किसी भी लक्षण नजर आए तो समझ जाना चाहिए कि आप लू की चपेट में आए हैं। लू के लिए घर पर ही कुछ प्रारंभिक उपचार किए जा सकते हैं।  

Latest Videos

लू लगने से बचाने के लिए सावधानी  
लू ना लगे इसके लिए खुले बदन धूप में ना जाएं, धूप में निकलने पर सिर को जरुर कवर करें। शरीर को तेज गर्मी से बचाने  के लिए लाइट कलर के कॉटन क्लाथ ही पहनें।  ठंडी से गर्म, या गर्म से अचानक से ठंडे स्थान पर ना जाएं । सलाद जरुर खाएं, इसमें कच्चा प्याज तो प्रतिदिन खाएं। वहीं तेज धूप में जाते समय अपने साथ एक छोटा प्याज जरुर साथ रखें, प्याज में लू को खींचने की अद्भुत क्षमता होती है। 

सामान्य उपचार 
 लू लगने का अहसास होने पर डॉक्टर से परामर्श लें ।  प्राथमिक उपचार के तौर पर लू के लिए कुछ घरेलू उपचार किए जा सकते हैं। सबसे पहले खुली हवा में रहें। तेज बुखार आने पर ठंडे पानी की पट्टी माथे पर रखना चाहिए। पूरे  शरीर को  गीले तौलिए से पोंछना की क्रिया दिन में दो तीन बार दोहरानी चाहिए । ठंडा  पानी पीना चाहिए,लेकिन ध्यान रहे कि प्रिज का नहीं, बल्कि मटका या सुराही का पानी पीना चाहिए। 

नोट- ये सभी उपाय सभी मरीजों के लिए उपयोगी नहीं हैं, किसी भी उपचार के पहले डॉक्टर का परामर्श ही अंतिम और कारगर उपाय है।  
 

ये भी पढ़ें- पीरियड्स के दौरान भूलकर भी ना खाएं ये 7 फूड आइटम, हो सकती है एलर्जी और बढ़ सकता है पेट का दर्द

Kitchen Waste Composting: किचन के कचड़े से इस तरह बनाएं पेड़-पौधों के लिए खाद, खिल उठेगा पूरा गार्डन

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts