क्या होती है फैट रिमूवल सर्जरी? जिससे हुई कन्नड़ एक्ट्रेस चेतना राज की मौत

Chetana Raj died: मशहूर कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस चेतना राज का मंगलवार को निधन हो गया। परिवार वालों ने आरोप लगाया कि एक सर्जरी के कारण उनकी मौत हुई है।

हेल्थ डेस्क : 21 वर्षीय कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस चेतना राज (Chetana Raj) की मौत से हर कोई सकते में है। दरअसल, सोमवार को चेतना राज ने बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल से फैट रिमूवल सर्जरी (fat removal surgery) करवाई थी। लेकिन इस सर्जरी के बाद उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई और सर्जरी के बाद उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने अपने परिवार वालों को इस सर्जरी के बारे में नहीं बताया था। इसके बाद उसके परिवार वालों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगाए कि इस सर्जरी के चलते उनकी बेटी का निधन हुआ है।

डॉक्टर के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
एक्ट्रेस के माता-पिता ने बेंगलुरु के राजाजीनगर पुलिस स्टेशन में डॉ शेट्टी के कॉस्मेटिक क्लिनिक में डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस का कहना है कि उसने अपने माता-पिता को सर्जरी के बारे में नहीं बताया था। सर्जरी के बाद, उसके फेफड़े कथित तौर पर तरल पदार्थ से भर गए। इसके बाद कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों ने सीपीआर के जरिए 45 मिनट तक उसे जिंदा करने की कोशिश की, लेकिन वो उसे बचा नहीं सके। 

Latest Videos

क्या होती है फैट रिमूवल सर्जरी
फैट रिमूवल सर्जरी या लिपोसक्शन (Liposuction) एक प्रकार की कॉस्मेटिक सर्जरी है जिसका उपयोग शरीर की अनचाहे वसा (fat) को हटाने के लिए किया जाता है। इस ऑपरेशन को लिपोस्क्लपचर (liposculpture) या सक्शन-असिस्टेड लिपक्टोमी (suction-assisted lipectomy) भी कहा जाता है।

कैसे की जाती है लिपोसक्शन
इस सर्जरी के दौरान पेशेंट को सामान्य एनेस्थेटिक (general anaesthetic) दिया जाता है। इसके बाद फैट वाले क्षेत्र में  छोटा कट लगाया जाता है। फिर एक विशेष वैक्यूम मशीन से जुड़ी एक सक्शन ट्यूब को डाला जाता है और शरीर से वसा को निकालना जाता है। ऑपरेशन के बाद उस क्षेत्र को सिला जाता है। इसके जरिए पेट, कूल्हे, जांघें, आर्म और गर्दन के फैट को कम किया जा सकता है।

जोखिम
फैट रिमूवल सर्जरी के बाद पेशेंट को 1-2 दिन अस्पताल में रहना पड़ता है। मरीज को पूरी तरह से ठीक होने में आमतौर पर दो सप्ताह लगते हैं, लेकिन इसके परिणाम दिखने में छः महीने तक का समय लग सकता है। कुछ केस में ये सर्जरी खतरनाक भी हो सकती है, क्योंकि पेशेंट को इंटरनल ब्लीडिंग, खून का थक्का जमना या फेफड़ों के अंदर एक रक्त का थक्का या अन्य रुकावट हो सकती है।

और पढ़ें: लंबी हाइट वाले और गोरे लड़कों के इस खास अंग में हो सकता है कैंसर, लक्षण को लेकर रहें सतर्क

183 साल पहले खोजा गया म्यूजिक अब बन गया है Digital Drug, लोग कर रहे हैं अब डिजटली नशा!

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News