एक कप कॉफी सेक्स लाइफ को बना सकती है मजेदार, जानें कैसे करता है ये काम

Published : Jul 08, 2022, 05:13 PM IST
एक कप कॉफी सेक्स लाइफ को बना सकती है मजेदार, जानें कैसे करता है ये काम

सार

यूं तो कॉफी के कई सारे फायदे हैं। लेकिन एक फायदा आपके बेडरूम से भी जुड़ा हुआ है। एक कप कॉफी आपके यौन जीवन को मजेदार बना सकता है। इसे लेकर कुछ स्टडी सामने आए हैं। 

हेल्थ डेस्क. कॉफी पीते ही शरीर में स्फूर्ति आ जाती है। काम करने के दौरान कॉफी लवर दो से तीन कप कॉफी आराम से पी लेते हैं। यह एनर्जी सप्लाई करती है। लेकिन क्या आपको पता है कि कॉफी सेक्स लाइफ को भी बढ़ा सकती है उसमें जान डाल सकती है। जी हां,कई शोध में सामने आया है कि कॉफी आपके सेक्ट ड्राइव (Coffee can boost sex drive) को बढ़ाने में मदद कर सकती है। (फोटो साभार:https://www.freepik.com)

कॉफी महिलाओं पर कुछ ऐसे डालती है असर
ऑस्टिन में टेक्सास यूनिवर्सिटी में किए गए एक स्टडी में देखा गया कि कैफीन महिलाओं की उत्तेजना के स्तर पर कैसे असर डालती है। इसके लिए कैफीन के सेवन करने से पहले और बाद में उत्तेजना के लेवल को मापा गया। रिसर्चर ने पाया कि कैफीन में उत्तेजक गुण होते हैं।  कैफीन युक्त कॉफी का सवन करने से महिलाओं के जननांग में उत्तेजना पैदा हुई। यह हृदय गति और रक्तचाप में बढ़ोतरी करती है। कॉफी पीने के बाद महिलाएं हॉर्नी फील कर सकती हैं।

कॉफी का पुरुषों पर इफेक्ट
वहीं, ह्यूस्टन स्थित टेक्सास यूनिवर्सिटी के हेल्थ साइन्स सेंटर में किए गए स्टडी के मुताबिक जो पुरुष हर रोज दो या तीन कप कॉफी पीते हैं उनमें इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Erectile dysfunction) की संभावना कम होती है। कॉफी नपुसंकता की बीमारी को दूर करने में मदद करती है। सेक्स से पहले अगर पुरुष कॉफी लेता है तो यह वियाग्रा का काम कर सकती है। 

कॉफी लिबिडो को बढ़ाती है
कॉफी महिलाओं के जननांगो में ब्लड फ्लो बढ़ाता है। यह महिलाओं में लिबिडो को बढ़ाती है। जो महिलाएं सप्ताह में सिर्फ एक कप भी कॉफी पीती हैं उनमें भी सेक्स ड्राइव मजबूत होती है।

एनर्जी बूस्टर का कॉफी करता है काम
सेक्स करने के दौरान एक व्यक्ति को लचीलेपन, ताकत और सहनशक्ति की जरूरत होती है। यह पहले ही साबित हो चुका हैकि कॉफी इंस्टेंट एनर्जी देता है। ऐसे में सेक्स के दौरान एक कप कॉफी आपको और भी फुर्तिला बना सकता है।

और पढ़ें:

क्यों दुनिया में सबसे ज्यादा दिन तक जीते हैं जापानीज, ये हैं लॉन्ग लाइफ के 10 सीक्रेट

पायल रोहतगी की प्री वेडिंग लुक्स ने आलिया-मौनी को छोड़ा पीछे,7 PHOTOS में देखें खूबसूरत अंदाज

PREV

Recommended Stories

कॉफी से 40% तक कम होता है इस बीमारी का खतरा, स्टडी में खुलासा
Home Remedy Diaper Rash Cream: महंगी क्रीम छोड़िए, घर पर बनाएं असरदार डायपर रैश क्रीम