वेडिंग सीजन के बीच बढ़ा omicron का खतरा, जानें पार्टी में जाएं तो किन बातों का रखें खास ध्यान

शादी का सीजन जारी है, साथ में ओमिक्रोन वैरिएंट का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अगर आप कोई फंक्शन अटेंड करने या फिर करने के बारे में सोच रहे हैं तो इन बातों का खास ध्यान आपको रखना चाहिए।

नई दिल्ली। शादी के सीजन के साथ-साथ नए वायरस ओमिक्रोन (Omicron Variant) का खतरा भी बढ़ता दिखाई दे रहा है। जिसके कारण लोगों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर आप किसी पार्टी को होस्ट कर रहे हैं तो आपको किन बातों का खास ध्यान रखना होगा। इन बातों को जानना आपके लिए बेहद जरूरी हो जाएगा। क्योंकि इससे आप अपने आपको लोगों को सुरक्षित रख पाएंगे।

वेन्यू की साफ-सफाई का रखें ध्यान

Latest Videos

ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच अगर आप शादी करने जा रहे हैं, तो वेन्यू का खास ध्यान रखें। खासतौर पर वेन्यू की साफ-सफाई पर ध्यान दें। पूरे वेन्यू को सैनिटाइज करें। बजट के साथ-साथ वेन्यू कितना सुरक्षित है, इस बात पर भी ध्यान दें। ताकि आपकी शादी में आ रहे मेहमान कोरोना से सुरक्षित रह सकें। सरकार द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का भी पालन करें।

कुछ फंक्शन्स घर पर करें

शादियों में कई तरह के फंक्शन्स जैसे- मेहंदी, हल्दी, संगीत इत्यादि होते हैं, जिसके लिए अगर आप वेन्यू बुक करने का सोच रहे हैं, तो इस दौरान ऐसा न करें। कोशिश करें कि इन छोटे-छोटे फंक्शन को घर पर ही करें और कम मेहमानों को बुलाएं। दरअसल, वेन्यू आपके और आपके घर पर आ रहे मेहमानों के लिए कितना सुरक्षित है, यह बता पाना मुश्किल है। इसलिए घर पर इन फंक्शन का लुफ्ट उठाएं। 

गेस्ट लिस्ट रखें छोटी 

शादी एक ऐसा मौका है, जिसमें लोग कई सारे लोगों को बुलाना चाहते हैं। आप चाहकर भी लोगों की कम नहीं बुला सकते हैं। लेकिन जरा एक बार सोचिए कि अगर आपकी शादी की वजह से वे मेहमान बीमार पड़ गए, तो क्या होगा? इसलिए कोशिश करें कि कम से कम मेहमानों को बुलाएं। आप अपनी शादी में उन्हीं लोगों को बुलाएं, जो आपके बहुत ही करीबी हों। क्योंकि इस दौरान शादी में भीड़ बढ़ाना आपके और आपके मेहमानों के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। 

केटरिंग पर भी दें ध्यान

शादी में खाने का डिपार्टमेंट काफी अहम होता है। ऐसे में ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच केटरिंग की प्लानिंग सोच समझकर करें। आप ऐसे केटरिंग को बुक करें, तो हाइजीन का ख्याल रखते हों। वहीं, सेल्फ-सर्विस काउंटर्स का इंतजाम करें. अगर आप चाहें, तो काउंटर्स के बजाय मेहमानों को पैक्ड फूड बॉक्स भी सर्व कर सकते हैं। यह उनके लिए काफी सुरक्षित हो सकता है। 

सैनिटाइजर काउंटर जरूर लगाएं

कोरोनाकाल में हो रही शादियों में सैनिटाइजर काउंटर होना बहुत ही जरूरी हो चुका है। ऐसे में वेन्यू बुक करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपकी शादी में सैनिटाइजर काउंटर जरूर हो। एक बार आप खाने और ड्रिंक्स का काउंटर भूल जाएं, लेकिन इस दौरान सैनिटाइजर का काउंटर लगाना न भूलें। ध्यान रखें कि सभी एंट्री गेट पर सैनिटाइजर हो। इसके साथ ही लोगों को फेस मास्क भी पहनने की सलाह दें।

इसे भी पढ़ें-

Skin Problem: प्रेगनेंसी के दौरान अगर आप भी हैं स्किन की प्रॉब्लम से परेशान, तो ऐसे रखें अपना ध्यान

Menstruation Problems: घबराएं नहीं, इस वजह से महीने में 2 बार आ जाते हैं पीरियड्स, जानें इसके कारण

Health: सर्दियों में ड्रायनेस करनी है खत्म तो, हैंडवॉश और सैनिटाइजर चुनते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

Health Tips: कोई कहता छुआछूत की बीमारी, तो कहता है कोढ़, जानें शरीर पर क्यों पड़ जाते है सफेद रंग के चित्ते

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश