सार
सर्दियों में स्किन काफी ड्राय हो जाती है। जिसके कारण हम तरह-तरह की क्रीम इस्तेमाल करते हैं। इसका मुख्य कारण है बार-बार हाथ धोना। ऐसे आपको हैंडवॉश और सैनिटाइजर चूज करते हुए इन चीजों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।
नई दिल्ली। जबसे कोरोना आया है तबसे ही सैनिटाइजर (Sanitizer) और हैंडवॉश (Handwash) का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होने लगा है। ऐसे में इसमें अल्कोहल ज्यादा होने के कारण सैनिटाइजर जितनी जल्दी सूखता है उतनी ही जल्दी स्किन को ड्राई (Dry Skin) भी करता है। जिसके कारण सबसे ज्यादा परेशानी सर्दियों के दिनों में आती है जब सर्दियों के मौसम में पहले से ही बाहर की हवा में नमी की कमी के कारण हमारी स्किन काफी ड्राई रहने लगती है। ऐसे में उन दोनों उत्पादों का बार बार प्रयोग हमारे हाथों की स्किन को और भी ज्यादा रूखा बना देता है। इसलिए आपको सर्दियों में ऐसे हैंड वॉश और सैनिटाइजर का चयन करें। जिससे आपकी स्किन हार्म ना हो।
हैंडवॉश में ज्यादा हार्ड केमिकल न हों
अगर हैंड वॉश में अधिक स्ट्रॉन्ग केमिकल मिले होंगे तो सर्दियों के दौरान वह आपकी नाजुक स्किन को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए ज्यादा हार्ष केमिकल्स वाले हैंड वॉश का प्रयोग करने की बजाए केमिकल फ्री हैंड वॉश का चयन करें जो आपके हाथों की सुरक्षा भी कर पाएं।
स्किन को दे नमी और पोषण
सर्दियों में स्किन का चमकदार रहना काफी ज्यादा जरूरी है ताकि फटने और ड्राई होने से स्किन को बचाया जा सके। इसलिए ऐसा हैंड वॉश चुनें जो आपके हाथों की स्किन को नरिशमेंट (नमी और पोषण देने वाला) भी पहुंचा पा रहा हो। ताकि आपकी स्किन सर्दियों के मौसम में भी सॉफ्ट रह सके। हाथों को साफ रखने के साथ-साथ मॉइश्चराइज करके रखना भी काफी आवश्यक होता है।
बैक्टीरिया से बचाव करने वाला हैंड वॉश
आपके हाथों का साफ होना इंफेक्शन से बचने के लिए जरूरी है। इसलिए यह जरूर ध्यान करें कि जो भी हैंड वॉश आप खरीद रहें हैं वह बैक्टीरिया को मार पाने में सक्षम है भी या नहीं। अगर है तो वह कितने प्रतिशत तक आपके हाथों को साफ कर सकता है यह बात भी पैकेज पर जरूर पढ़ लें।
जो स्किन को ताजगी दे
जब भी आप हैंड वॉश का चुनाव करें तो यह सुनिश्चित जरूर करें कि वह आपकी स्किन में एक ताजगी का अनुभव दे सकने में समर्थ हो। ऐसा होने से आपके मस्तिष्क को काफी अच्छा महसूस होगा। मूड एकदम से रिफ्रेश हो जायेगा। इसके लिए किसी अच्छे फूल या नींबू से युक्त हैंड वॉश का चुनाव किया जा सकता है। ताकि उसकी खुशबू में आपको एक ताजगी का एहसास हो सके।
ये भी पढ़ें-
Research: फैमिली हिस्ट्री से लेकर BMI लेवल तक डायबिटीज के कारणों को 40 गुना बढ़ा सकते है ये कारक