35 साल की मां और 3 साल की बेटी को एक साथ हुई ये खतरनाक बीमारी,दोनों बहादुरी से कर रही हैं इसका मुकाबला

सेहत कब किसके साथ धोखा दे जाए पता नहीं चलता है। 35 साल की मां अपनी 3 साल की मासूम बेटी के साथ एक खतरनाक बीमारी से लड़ रही है। मां को नहीं पता था कि उन्हें कैंसर का जीन हैं जिसकी वजह से उसकी बेटी को भी यह बीमारी हो सकती है।

हेल्थ डेस्क. अपने तीसरे जन्मदिन के ठीक एक दिन पहले लिली वॉकर (Lily Walker) के पैर में एक गांठ पाए जाने के बाद , उसकी मां को पता था कि जीवन कैसे बदल सकता है। 35 साल की सिंडी (Cindy)को दो महीने पहले ही ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer) का पता चला था और वो पहले से ही जानती थी कि ये खतरनाक बीमारी उसकी बेटी को भी हो सकता है, क्योंकि उसके पास वहीं जीन है जो उनमें मौजूद है। 

लिली के गांठ का जब टेस्ट कराया गया तब पता चला कि उसे भी कैंसर है, जिसे रबडा सारकोमा (rhabdomyosarcoma) के नाम से जाना जाता है। सिंडी इसे लेकर परेशान तो हैं, लेकिन बेटी के साथ इस खतरनाक बीमारी का बहादुरी से मुकाबला कर रही हैं। क्रॉनिकललाइव को अपनी कहानी बताते हुए, सिंडी ने कहा कि मेरे पिताजी को पहले से ही कैंसर था, और उनके जीन के लिए उनका फिर से परीक्षण किया गया था, जो उनके पास है। मेरी बहन और मुझे तब बताया गया था कि हम सालाना एमआरआई स्कैन के लिए जा सकते हैं। मेरी बहन गई और वह ठीक थी, फिर मैं गई और मुझे वापस जाने के लिए कहा गया। इस साल 21 जुलाई को उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें स्तन कैंसर का पता चला। मेरा पहला एमआरआई स्कैन और मुझे एक लम्पेक्टोमी की जरूरत है।

Latest Videos

जीन के कारण मां और बेटी को हुआ कैंसर

सिंडी को एक ऑपरेशन के बाद संक्रमण हो गया और लगभग छह सप्ताह तक खुला घाव रहा, जो अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है। घाव का इलाज होने के बाद सिंडी डबल मास्टेक्टॉमी से गुजरने से पहले अपनी कीमोथेरेपी शुरू करेगी। सिंडी ने कहा कि यह जीन के कारण है, उन्होंने मूल रूप से मुझसे कहा था कि मुझे फिर से कैंसर हो जाएगा, हालांकि ब्रेस्ट कैंसर दोबारा नहीं होने की बात भी कही गई।

जन्मदिन के एक दिन पहले जीवन में तूफान आया

लेकिन कैंसर ट्रीटमेंट के साथ उनकी दुनिया के बार फिर से उस वक्त पलट गई जब बेटी के तीसरे जन्मदिन के एक दिन पहले उसके कैंसर का पता चला। सिंडी ने बताया कि मेरे 37 साल के पति एंथनी बेटी लिली के घुटने पर प्रोटेक्टर बना रहे थे ताकि बाइक से बाहर जा सकें। उस वक्त उन्होंने उसके पैर में गांठ देखा। जिसके बाद उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाने का फैसला किया। 11 सितंबर को लिली को न्यूकैसल के रॉयल विक्टोरिया इंफी रमरी में ट्रांसफर कर दिया गया। जहां स्कैन किया गया तो पता चला कि उसे कैंसर है।

ओवरी को किया जाएगा फ्रीज

सिंडी की 11 साल की सौतेली बेटी एमिली हैं ने बताया कि तब से टेस्ट पर टेस्ट किया गया, वह अब केमो के अपने तीसरे दौर में है। हर हफ्ते उसे अस्पताल जाना पड़ता है। भविष्य के लिए उसका ओवरी भी निकलना होगा। जिसे फ्रीज किया जाएगा।वे यह देखने के लिए उसके ओवरी का परीक्षण भी कर सकते हैं कि किस अंडे में कैंसर जीन है, इसलिए जब वह बड़ी हो जाती है, उसका एक साथी होगा और वह बच्चा पैदा कर सकती है। वो उस एग का उपयोग कर सकती है जिसमें कैंसर का जीन नहीं होता है।

लिली की स्थिति खराब

लिली की स्थिति इस वक्त बहुत खराब है। उसने अपने सारे बाल खो दिए हैं, नाक से लेकर पेट कर एक ट्यूब डालकर रखा गया है ताकि दवाई दी जा सकें। उसके दिल में एक धमनी के माध्यम से चलने वाली एक स्थायी ट्यूब भी है ताकि वे खून ले सकें और उसे दवाएं दे सकें। मां का दर्द ये कहते-कहते छलक पड़ता है।

और पढ़ें:

SOLAR ECLIPSE 2022: 'सूर्य ग्रहण' आंखों की रोशनी को कर सकता है कम, सुरक्षित रहने के लिए क्या करें और क्या नहीं

207 Kg के जुनैद को लोग बोलते थे जानवर, ऐसे कम किया 112 किलो वजन, जानें Weight loss सीक्रेट

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts