स्टडी का दावा: कोरोना पुरुषों के फर्टिलिटी को कर रहा है कमजोर, आपने गौर किया क्या

Published : Jan 06, 2023, 02:04 PM IST
स्टडी का दावा: कोरोना पुरुषों के फर्टिलिटी को कर रहा है कमजोर, आपने गौर किया क्या

सार

कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर मंडरा रहा है। ऐसे में एक रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जिसमें पता चला कि कोरोनावायरस के बाद मर्दों की प्रजनन क्षमता पर भी असर पड़ा है।

हेल्थ डेस्क : कोरोनावायरस का खतरा अभी काम नहीं हुआ है। वैज्ञानिकों का दावा है कि एक बार फिर पूरी दुनिया पर कोरोना वायरस संक्रमण मंडराएगा। चीन में तो इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। वहां पर करोड़ों लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में भारत को भी अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है। इस बीच हाल ही में भारत में हुई एक रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जिसमें बताया गया कि कोरोना वायरस के इफेक्ट से मेल फर्टिलिटी भी प्रभावित हुई है।

कहां हुई स्टडी
दरअसल, हाल ही में दिल्ली, पटना और मंगलगिरी एम्स में यह स्टडी की गई। जिसमें पटना एम्स में अक्टूबर 2020 से अप्रैल 2021 के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए 19 साल से 43 साल की उम्र के 30 पुरुषों को स्टडी में शामिल किया गया। इसमें पुरुषों की सीमेन पर स्टडी की गई। जिसमें पाया गया कि संक्रमण के बाद पुरुषों की सीमेन की क्वालिटी पहले जैसी नहीं रही और इसमें कमी देखी गई।

कोरोना से पुरुषों की स्पर्म क्वालिटी पर पड़ा असर
पटना एम्स में हुई स्टडी के दौरान पुरुषों के सीमेन लिए गए। जिसमें संक्रमण से पहले और उसके ढाई महीने बाद की सीमेन की जांच की गई और उसमें पाया गया कि पहले टेस्ट में संक्रमित पुरुषों की सीमेन की क्वालिटी बहुत कमजोर थी और जब दोबारा सीमेन के नमूनों की जांच की गई तब भी कोरोनावायरस से पहले जैसी स्पर्म क्वालिटी नहीं पाई गई। इससे वैज्ञानिक इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि कोरोनावायरस मर्दों के स्पर्म काउंट पर असर डालता है।

इन अंगों पर भी पड़ी कोरोना का असर
रिसर्च के अनुसार, कोरोना महामारी के दौरान दिल से जुड़ी बीमारियां अचानक से बढ़ी हैं। इसके साथ ही कोरोना सबसे ज्यादा फेफड़ों पर ही अटैक करता है। बालों का झड़ना, आंखों पर असर, दांतों का कमजोर होना, स्किन और पैरों पर कोरोना के कुछ आफ्टर इफेक्ट्स हैं।

और पढ़ें: मुंबई एयर लिफ्ट करने के बाद इस सर्जरी से गुजरेंगे ऋषभ पंत, जानें प्रोसेस, खतरा और तरीका

Video:थायरॉयड से हैं परेशान, तो मलाइका अरोड़ा के ट्रेनर से यहां सीखें ये 3 योगासन

PREV

Recommended Stories

Asthma Health Care Tips: बिना इनहेलर के अस्थमा से राहत कैसे पाएं? काम आएंगी 6 टिप्स
Weight Loss Tips: 75 दिनों में 10 किलो वजन कम करने के 3 आसान उपाय