कैंसर में किसी रामबाण से कम नहीं है म्यूजिक थेरेपी, इससे मरीजों का दर्द और तनाव हुआ कम

कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, यह तो हम सभी जानते हैं। लेकिन हाल ही में हुई एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि इस जानलेवा बीमारी को कम करने में संगीत मददगार भूमिका निभा सकता है।

हेल्थ डेस्क : दुनिया में ना जाने कितने लोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। शरीर के किसी भी हिस्से में कैंसर के सेल्स पनप सकते हैं और पूरे शरीर में फैल सकते हैं। ऐसे में समय पर इसका इलाज कराना तो जरूरी होता ही है। साथ ही इस बीमारी से लड़ने के लिए ताकत भी जरूरी होती है। ऐसे में हाल ही में हुए एक रिसर्च में खुलासा हुआ कि संगीत सुनने से कैंसर रोगियों के दर्द और तनाव को कम किया जा सकता है। दरअसल, यह रिसर्च यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स कॉर्नर हॉल हेल्थ ने हाल ही में की। जिसमें कैंसर रोगियों को म्यूजिक थेरेपी दी गई। जिसमें निष्कर्ष निकला कि म्यूजिक थैरेपी से कैंसर के मरीजों की बेचैनी और तनाव कम होता है। 

कहां हुई रिसर्च
हाल ही में जर्नल 'इंटीग्रेटिव कैंसर थैरेपीज' में प्रकाशित एक नई रिसर्च के अनुसार, यूएच कॉनर होल हेल्थ के म्यूजिक थेरेपिस्ट ने  1,152 कैंसर मरीजों को 4,002 म्यूजिक थेरेपी सेशन दिए। जिसमें पाया गया कि संगीत थेरेपी प्रोग्रामिंग रोगियों और परिवार के सदस्यों के लिए उनकी कैंसर यात्रा के दौरान लक्षण प्रबंधन का एक अनूठा और प्रभावी तरीका है। 

Latest Videos

क्लिनिकल डिलीवरी एंड इफेक्टिवनेस ऑफ म्यूजिक थेरेपी इन हेमेटोलॉजी एंड ऑन्कोलॉजी में शोधकर्ताओं ने यूएच सीडमैन कैंसर सेंटर में क्लिनिकल डिलीवरी और म्यूजिक थेरेपी की प्रभावशीलता की जांच की और दर्द, चिंता और थकान के बीच संगीत थेरेपी की प्रभावशीलता की तुलना की। SCD (HemOnc समूह) को छोड़कर हेमटोलोगिक या ऑन्कोलॉजिकल स्थितियों वाले वयस्क रोगियों की तुलना में SCD वाले वयस्क रोगियों, जिन्होंने म्यूजिक थेरेपी ली उनमें बीमारी से मुकाबला, दर्द प्रबंधन, चिंता में कमी, और आत्म अभिव्यक्ति देखा गया।

क्या होती है संगीत चिकित्सा 
संगीत चिकित्सा या म्यूजिक थेरेपी अल्टरनेटिव थेरेपी है। जिसमें किसी मरीज को संगीत का अनुभव कराया जाता है जैसे म्यूजिक सुनना, गाना गाना, गाने लिखना, संगीत की चर्चा करना आदि चीजें शामिल होती है। म्यूजिक थेरेपी से इंसान के शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है और यह उन्हें किसी भी चीज से लड़ने की ताकत देती है। म्यूजिक को सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि इलाज की तरह भी देखा जा रहा है और कई बीमारियों के दर्द को कम करने के लिए म्यूजिक थेरेपी दी जा रही है। इससे ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक, तनाव, घबराहट और अल्जाइमर जैसी बीमारी को भी दूर किया जा सकता है।
 

और पढ़ें: क्यों जाना है GOA हनीमून मनाने, जब यूपी में हैं खूबसूरत बीच, New Year पर जाने का बना सकते हैं प्लान

हार्ट अटैक से हो रही मौतें कोरोना से है जुड़ी,डॉक्टरों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला