10 में से 7 हार्ट अटैक को रोका जा सकता है, अगर लेते हैं अच्छी नींद, स्टडी में खुलासा

हार्ट अटैक और स्ट्रोक से दुनिया भर में लाखों लोग मरते हैं। जिसे एक अच्छी नींद की मदद से रोका जा सकता है। एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि 10 में से 7 अटैक को अच्छी नींद से रोका जा सकता है। स्टडी इसे लेकर क्या कहता है आइए जानते हैं।

हेल्थ डेस्क. नींद हमारे हेल्दी लाइफ के लिए बहुत जरूरी होता है। 7 से 8 घंटे की नींद से कई तरह की बीमारी को दूर किया जा सकता है। हार्ट अटैक और स्ट्रोक के लिए तो यह रामबाण इलाज है। स्टडी में दावा किया गया है कि अगर लोग अच्छी नींद लेते हैं तो हार्ट अटैक और स्ट्रोक के शिकार नहीं होंगे। 

स्टडी में बताया गया है कि ब्रिटेन में हर साल 100,000 लोगों की मौत हार्ट अटैक-स्ट्रोक से होती है। जिसका मतलब है कि एक अच्छी नींद से इनमें से कई हजार लोगों की जान बचाई जा सकती है। 10 में से 7 लोगों की जान बच सकती है अगर वो अच्छी गुडनाइट करते हैं तो। शोधकर्ताओं ने एक दशक तक  7,203 लोगों पर परीक्षण किया और उनमें नींद की लंबाई और गुणवत्ता के लिए शून्य से पांच तक स्कोर किया। जिसमें से ज्यादातर को तीन या चार मिले , जबकि 10 में से सिर्फ एक के पास पांच नंबर थे।

Latest Videos

जिन्होंने अच्छी नींद ली उनमें हार्ट अटैक का जोखिम 75 प्रतिशत कम था

दिल का दौरा और स्ट्रोक का जोखिम जो लोग अच्छे से आराम किए थे उनमें 75 प्रतिशत कम था। जैसे-जैसे नींद के स्कोर में इजाफा हुआ खतरा 22 प्रतिशत कम हो गया। इस स्टडी को बार्सिलोना में एक यूरोपीय सोसायटी ऑफ कार्डियोलॉजी की बैठक में सुना गया।परिणामों ने वैज्ञानिकों को बेहतर नींद की शिक्षा के लिए प्रेरित किया है।

बेहतर नींद बल्ड प्रेशर को कंट्रोल करता है

फ्रेंच नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल रिसर्च के डॉ अबूबकारी नांबिमा ने कहा, 'स्वस्थ हृदय को बनाए रखने के लिए अच्छी नींद के महत्व पर अधिक जागरूकता की आवश्यकता है।' वहीं, ब्रिटिश हार्ट फ़ाउंडेशन के प्रोफ़ेसर जेम्स लीपर ने कहा, 'रात की अच्छी नींद आपके शरीर को आराम देती है, जो आपकी रक्त वाहिकाओं को आराम देती है, ब्लड प्रेशर को कम करती है।'

नींद की कमी इस तरह शरीर को करती है प्रभावित

लेकिन ऐसे अन्य तरीके हैं जिनसे खराब नींद हृदय रोग या स्ट्रोक के खतरे को बढ़ा सकती है, जिसमें सूजन में वृद्धि और मस्तिष्क के उस क्षेत्र को प्रभावित करना शामिल है जो तनाव हार्मोन के स्तर को नियंत्रित करता है।

और पढ़ें:

मॉडल बनने के लिए लड़की ने Weight loss का अपनाया ऐसा तरीका, दिखने लगी कंकाल जैसी, ना करें ऐसी भूल

स्टडी में खुलासा:समय से पहले नहीं आएगी मौत! 3 एक्टिविटी को करें जीवन में शामिल

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi