क्या आप भी सर्दी जुकाम या बुखार होने के तुरंत बाद एंटीबायोटिक लेना शुरू कर देते हैं? तो जरा ठहर जाइए ! क्योंकि इतने बुखार में आपको एंटीबायोटिक्स नहीं लेनी चाहिए।
हेल्थ डेस्क : मौसम में बदलाव के चलते अधिकतर लोग बीमार हो रहे हैं। किसी को सर्दी जुकाम तो किसी को बुखार हो रहा है। ऐसे में लोग जल्दी ठीक होने के लिए ढेर सारी दवाइयों का सेवन करते हैं। जिसमें एंटीबायोटिक सबसे कॉमन दवाई है, जो सर्दी जुकाम, बुखार, हाथ पांव दर्द या किसी भी तरह की समस्या होने पर लोग बिना परामर्श के ही लेना शुरू कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका शरीर पर क्या असर पड़ता है? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं एंटीबायोटिक से शरीर पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों के बारे में...
कम बुखार होने पर ना लें एंटीबायोटिक
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी कि (आईसीएमआर) के दिशा निर्देशों के मुताबिक कम बुखार या वायरल ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियों के लिए एंटीबायोटिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जब 2-3 दिन तक बुखार बना रहे तब इसके सेवन की सलाह दी जाती है। लेकिन डॉक्टर से परामर्श के बिना इन दवाइयों का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
एंटीबायोटिक से होने वाले नुकसान
एंटीबायोटिक ऐसी दवाई होती है जो किसी प्रकार की संक्रामक बीमारी में बैक्टीरिया को कम करने में मदद करती है। जैसे- ब्रोंकाइटिस, निमोनिया, यूरिन इन्फेक्शन, वायरल इन्फेक्शन आदि। लेकिन छोटी-मोटी परेशानियों के लिए एंटीबायोटिक दवा नहीं लेनी चाहिए। इसके कुछ साइड इफेक्ट है-
1. कुछ एंटीबायोटिक्स दबाव में इस तरीके के केमिकल पाए जाते हैं, जिससे ब्लड में बदलाव होने लगता है। जैसे ल्यूकोपेनिया या व्हाइट ब्लड सेल्स की कमी होना, जिससे संक्रमण और ज्यादा बढ़ सकता है। इतना ही नहीं ज्यादा एंटीबायोटिक का सेवन करने से प्लेटलेट्स भी कम होने लगती है।
2. ज्यादा एंटीबायोटिक दवाओं के सेवन करने से बॉडी एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस हो सकती हैं। इसका मतलब यदि आप इन दवाओं के आदी हो जाते हैं कि आप पर इस दवा का कोई असर ही नहीं पड़ता है, इसलिए हमेशा गंभीर स्थिति में डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ही आपको एंटीबायोटिक का सेवन करना चाहिए।
3. कुछ लोगों को एंटीबायोटिक दवाओं से एलर्जी होने की संभावना भी होती है। इसमें आम तौर पर सांस लेने में तकलीफ, पित्ती, जीभ और गले में सूजन जैसी परेशानियां। अगर इन दवाओं के सेवन करने से आपको इसमें से कोई भी समस्या होती है तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
4. एंटीबायोटिक्स दवाएं काफी हैवी होती हैं जिसके चलते इन दवाओं के सेवन से पेट खराब या अन्य गैस्ट्रिक समस्या हो सकती है। जैसे जी मिचलाना, उल्टी, पेट में ऐंठन, दस्त आदि होना।
5. बहुत ज्यादा एंटीबायोटिक का सेवन करने से किडनी पर भी असर पड़ सकता है और आपकी किडनी हो सकती है। कई बार यह शरीर के हेल्दी बैक्टीरिया को भी खत्म कर देती हैं, जिससे सेहत पर बुरा असर पड़ता है।
और पढ़ें: खेल-खेल में 3 साल के बेटे ने की ऐसी गलती, पिता ने उसी से भरवाया 22 हजार रुपए का जुर्माना
83 साल की दादी का 37 साल का पति, शादी के 2 साल बाद सेक्स पर लग गया बैन