51 की उम्र में एलन मस्क लगते हैं 30 के, बढ़ती उम्र में जवां होने का खुल गया राज, लेते हैं ये दवा

Published : Oct 13, 2022, 05:01 PM IST
51 की उम्र में एलन मस्क लगते हैं 30 के, बढ़ती उम्र में जवां होने का खुल गया राज, लेते हैं ये दवा

सार

दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क 51 साल की उम्र में 30 साल के युवा की तरह लगते हैं। उनके फिटनेस को देखकर लोग रश्क करते हैं। आखिर उनके फिट रहने का राज क्या है? इस सवाल का खुलासा हो गया है। चलिए बताते हैं एलन मस्क बढ़ती उम्र में जवां कैसे हो रहे हैं।

हेल्थ डेस्क.दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अपने कामयाबी के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। 51 साल की उम्र में भी वो काफी यंग और फिट लगते हैं। एलन मस्क ने खुद अपने फिटनेस सीक्रेट (Elon Musk Weight loss secret) का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो कैसे खुद को फिट रखते हैं। उन्होंने एक ट्विटर यूजर के सवालों का जबाव देते हुए अपने फिटनेस सीक्रेट को रिवील किया।

हाल ही में उनके एक चाहने वाले ने ट्विटर पर पूछा कि वो बहुत अच्छे दिखते हैं, क्या वो वेट लिफ्टिंग और हेल्दी डाइट ले रहे हैं। जिस पर एलन मस्क ने जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि वो हेल्दी और फिट रहने के लिए फास्टिंग और वीगोवी दवा (Wegovy) ले रहे हैं। एलन मस्क के खुलासे के बाद लोग वीगोवी दवा के बारे में सर्च करने लगे। वीगोवी दवा कैसे एलन मस्क को यंग रखे हुए हैं गूगल पर सर्च किया जाने लगा। तो चलिए बताते हैं हम इस दवा के बारे में।

वीगोवी दवा वैसे तो डाबिटीज पेशेंट के लिए हैं, लेकिन अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने पिछले साल इस ड्रग को वजन कम करने वाली दवा के रूप में मंजूरी दी थी। ये वेट लॉस दवा के रूप में तेजी से मशहूर हो रही है। सप्ताह में एक बार इसे इंजेक्शन के रूप में लिया जाता है।

दवा कैसे करता है काम

यह शरीर के भूख हार्मोन को संतुलित करता है और डाइजेशन को धीमा कर देता है। जिसकी वजह से भूख कम लगती है। ये दवा 68 सप्ताह में शरीर के वजन में 15% से 20% वजन कम कर देती हैं। इसका प्रभाव लंबे वक्त तक रहता है। यह दवा केवल मोटे बॉडी मास इंडेक्स वाले लोगों के वजन घटाने के लिए मंजूर किया गया है। इसके अलावा  वो लोग जो टाइप 2 डायबिटीज या हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं।  डॉक्टर की सलाह पर यह दवा देने का निर्देश दिया गया है।

दवा की कीमत हजारों में

रिपोर्ट के मुताबिक कई सेलिब्रिटीज वेट लॉस के लिए इस महंगी दवा का इस्तेमाल करने लगे हैं। इस दवा की महीने भर की खुराक की कीमत  1,200 डॉलर (लगभग 98 हजार भारतीय रुपये) 1,500 डॉलर (लगभग एक लाख 23 हजार भारतीय रुपये) बताई जाती है। ज्यादा इस्तेमाल की वजह से इस दवा की कमी होने लगी है। इस दवा के शुरुआती इस्तेमाल के बाद लोगों को उल्टी या डायरिया जैसे साइड इफेक्ट्स होते हैं। हालांकि यह बाद में जाकर ठीक हो जाते हैं। 

और पढ़ें:

स्ट्रेस और थकान का इलाज कराने पहुंची थी अस्पताल, अचानक महिला ने बच्चे को दे दिया जन्म

Breast Cancer in Men:महिला ही नहीं पुरुषों को भी हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर, जानें लक्षण और बचाव

PREV

Recommended Stories

Foot Therapy: करेले और नीम की ऐसी फूट थेरेपी, जो बॉडी और स्किन के लिए है फायदेमंद
सर्दियों में कौन सी 4 मछलियां खानी चाहिए? सेहत को मिलेगा दोगुना फायदा