रूट कैनाल सर्जरी से एक्ट्रेस का बिगड़ा चेहरा,जानें क्या होता Root canal, ट्रीटमेंट से पहले रखें जरूरी सावधानी

Root Canal Treatment: रूट कैनाल ट्रीटमेंट दांत से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता है। लेकिन कभी-कभी डॉक्टर की गलती की वजह से ट्रीटमेंट गलत हो जाता है और मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हाल ही में एक एक्ट्रेस का चेहरा इस ट्रीटमेंट से बिगड़ गया है।आइए जानते हैं रूट कैनाल क्या है और इलाज के दौरान क्या सावधानी बरतनी चाहिए।

हेल्थ डेस्क. कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश  (Swathi Sathish) ने हाल ही में अपने दांत की सर्जरी कराई थी। लेकिन इसकी वजह से उनका खूबसूरत चेहरा बिगड़ गया। उनका चेहरा थोड़ा सा टेड़ा हो गया और बुरी तरह सूजा हुआ हो गया। अदाकारा की मानें तो सर्जरी के 20 दिन बाद भी चेहरे पर सूजन हैं और उन्हें पहचानना मुश्किल है।  रूट कैनाल सर्जरी क्या होता है और उसे कराने से पहले क्या सावधानी बरतनी चाहिए आइए जानते हैं।


रूट कैनाल क्या है?

Latest Videos

संक्रमित दांतों को सही करने, डैमेज दांतों को ठीक करने के लिए रूट कैनाल किया जाता है। यह दांत की वजह से होने वाले दर्द से राहत देती है। इसके साथ दांतों की खूबसूरती बढ़ जाती है। रूट कैनाल सर्जरी के दौरान दांत के अंदर की नसों और सूजन वाले हिस्से को हटा दिया जाता है। इसके बाद दांत के जड़ को क्लीन करके उसे सील यानी बंद कर दिया जाता है।

ओरल बैक्टीिया मसूड़ों को करता है डैमेज

जब दांतों की कैविटी को बिना इलाज के लंबे समय के लिए छोड़ दिया जाता है तब बैक्टीरिया मसूड़े के अंदर चले जाते हैं। या फिर किसी कारण से दांत टूट जाता है तो रूट कैनाल उपचार की जरूरत पड़ती है। दांतों के अंदर प्रभावित ब्लड वेसिल्स, नर्व्स और कनेक्टिव टिश्यू को ठीक करने के लिए ट्रीटमेंट किया जाता है। अगर दांतों में दर्द या मसूड़ों में दर्द होता है तो तुरंत डेटिस्ट के पास जाना चाहिए। लेकिन डॉक्टर के पास जाने से पहले उस डॉक्टर का रिकॉर्ड जरूर चेक कर लेना चाहिए। नहीं तो हालत ठीक होने की बजाय बिगड़ सकता है।

रूट कैनाल कब तक होता है ठीक

रूट कैनाल के बाद ज्यादा दर्द नहीं होता है। तीन चार दिनों में दांत पूरी तरह ठीक हो जाते हैं। लेकिन कुछ संवेदनशील केस में इसे ठीक होने में दो हफ्ते लग सकते हैं। इसके बाद खाना पीना आप पहले की तरह ले सकते हैं। अगर दर्द ठीक नहीं हो रहा है तो फिर तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

रूट कैनाल के दौरान बरते सावधानी

रूट कैनाल के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत होती है। दांत में कई ऐसी नसें होती है जिनकी गड़बड़ी से मुंह में पैरालेसिस हो सकता है। कई दिमाग को भी प्रभावित कर सकते हैं। इसलिए रूट कैनाल किसी एक्सपर्ट डॉक्टर से ही कराना चाहिए। 

और पढ़ें:

सुबह में योग...नाश्ते के साथ अदरक की चाय, कुछ ऐसी है PM NARENDRA MODI की डेली रुटीन

ना ही जिम और ना ही डाइटिंग, बस गर्मी में ये 4 आयुर्वेदिक टिप्स को करें फॉलो, मोटापे से मिलेगा छुटकारा

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड