क्या है सरोगेट सेक्स थेरेपी, जिसे इजरायल अपने जख्मी सैनिकों के लिए कराता है मुहैया

युद्ध में सैनिक जख्मी होने के बाद अपना आत्मविश्वास खो देते हैं। उनकी सेक्सुअल लाइफ भी प्रभावित होती है। वो अपने पार्टनर के साथ रिलेशनशिप नहीं बना पाते हैं। ऐसे में उनके अंदर फिर से रोमांच जगाने और उन्हें खूबसूरत युवा महसूस कराने के लिए सेक्स थेरेपी दी जाती है। इजरायल में सरकार अपने खर्चे पर सैनिकों को यह सुविधा मौजूद करती है

हेल्थ डेस्क. इजराइल (israel) की सरकार अपनी सेना को सरोगेट सेक्स थेरेपी देती है। युद्ध में जख्मी सैनिक जो अपना आत्मविश्वास खो चुके हैं उनके यौन पुर्नवास के लिए ये थेरेपी उन्हें दी जाती हैं। सरकार अपने खर्चे पर सैनिकों को यह सुविधा मुहैया कराती है। यह एक कपल थेरेपी होती है। जिसमें मेल और फीमेल को एक साथ होना जरूरी होता है। इस थेरेपी के लिए महिला या पुरुष को सरोगेट के तौर पर लाया जाता है। जो एक कमरे में पार्टनर की तरह रहते हैं। 

क्यों दी जाती है सेक्स थेरेपी

Latest Videos

इजरायली सेक्स थेरेपिस्ट रोनित अलोनी बताती है कि सेक्स थेरेपी कई मायनों में कपल थेरेपी है।पार्टनर के बैगर यह प्रक्रिया पूरी नहीं होती है।सरोगेट महिला या पुरुष पार्टनर की भूमिका निभाने के लिए रखे जाते हैं। बीबीसी से बात करते हुए अलोनी सेक्स थेरेपी की पैरवी करती हैं। उनका कहना है कि लोगों को यह समझना चाहिए कि वो किसी को आनंद दे सकते हैं और किसी से आनंद ले सकते हैं। वो बताती  कि सेक्स थेरेपी की 85 फीसदी हिस्सा अंतरंगता सीखती है। इसमें अंतरंगता कायम करने के तरीके बताए जाते हैं।

सेक्स थेरेपी कैसे करता है काम

इस थेरेपी में लोगों को एक दूसरे के करीब आने, उन्हें छूने और अंतरंगता  और शारीरिक आदान-प्रदान कायम करने के तरीके बताए जाते हैं। यह थेरेपी उस समय पूरी हो जाती है जब आप यौन संबंध बनाने के लिए तैयार हो जाते हैं।

इजरायल सरकार अपने जख्मी सैनिको को दे रही ये सुविधा

कोई सैनिक जो शादीशुदा हैं और युद्ध में जख्मी होने के बाद अपने पार्टनर के साथ यौन संबंध बनाने में सहज नहीं होते हैं तब उन्हें सेक्स थेरेपी दी जाती है। सरकार इसका वहन करती है। दुनिया में कई देशों में इस थेरेपी की चर्चा हुई है। लेकिन ज्यादातर जगहों पर इसे वेश्यावृति के रूप में ही देखा जाता है। लेकिन इजरायल अपने सैनिकों के मानिसक स्थिति और शारीरिक स्थिति को ठीक करने के लिए बिना किसी हिचक के ये काम कर रही है।  हालांकि इजराइल में सरोगेट पार्टनर किसी विवाहित पुरुष या विवाहित महिला को नहीं बनाया जाता है।

और पढ़ें:

65 साल के अनिल कपूर की जवानी का राज हैं 'हैप्पी हार्मोन्स', जानें इसके बारे में और बढ़ाने के 4 तरीके

जिसने लूटी इज्जत उसे मिलेगा हर्जाना! रेप पीड़ित पर लगया गया एक करोड़ से ज्यादा का जुर्माना

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?