रिलीज से 5 दिन पहले 1900 Cr की फिल्म ने इस तरह कमा डाले करोड़ों रुपए, जानें कब मिलेगी देखने

Published : Dec 11, 2022, 03:50 PM IST
रिलीज से 5 दिन पहले 1900 Cr की फिल्म ने इस तरह कमा डाले करोड़ों रुपए, जानें कब मिलेगी देखने

सार

16 दिसबंर को दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर हंगामा करने आ रही फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर के एडवांस बुकिंग के आंकड़े काफी चौंकाने वाले है। आपको बता दें कि फिल्म की रिलीज को अभी भी 5 दिन बाकी है और इसके 4 लाख से ज्यादा टिकिट बिक चुके हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर (Avatar: The Way of Water) 16 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है। हॉलीवुड डायरेक्टर जैम्स कैमरून (James Cameron) ने इस फिल्म को 1900 करोड़ के बजट में तैयार किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को रिलीज से पहले ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कहा जा रहा कि कि फिल्म को रिलीज होने में अभी 5 दिन बाकी है और इसके इंडिया में 4 लाख से ज्यादा टिकिट बिक चुके हैं। ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि 5 दिनों में यह आंकड़ा और ज्यादा हो जाएगा। कहा जा रहा हैं कि अवतार 2 की एडवांस बुकिंग को 2022 की सबसे बड़ी बुकिंग में से एक माना जा रहा है। ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) और डॉक्टर स्ट्रेंज: मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ( Doctor Strange: Multiverse of Madness) सहित अन्य हॉलीवुड को ये तगड़ा कॉम्पिटिशन देगी। फिल्म की टिकिट बिक्री को देखते हुए कहा जा रहा है कि पहले वीकेंड यह 16 करोड़ पार कर जाएगी। कहा जा रहा है कि यह फिल्म इंडिया में आसानी से 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।


अवतार: द वे ऑफ वॉटर को प्री-सेल से होगा फायदा
रिपोर्ट्स की मानें तो जिस तरह से अवतार: द वे ऑफ वॉटर की टिकिट की एडवांस बुकिंग हो रही है, उस हिसाब मूवी को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलेगा। बता दें कि स्पाइडरमैन: नो वे होम के लगभग 5 लाख टिकट बिके थे जबकि डॉक्टर स्ट्रेंज: मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ने पहले दिन लगभग 3.80 लाख टिकट बेचे थे। अवतार 2 इन फिल्मों को चुनौती दे रही है और एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखते हुए ये इन दोनों फिल्मों से आगे निकल जाएगी। अवतार की बुकिंग वीकेंड करीब 45 से 80 करोड़ रुपए के बीच रहेगी। फिलहाल, एवेंजर्स: एंड गेम इंडिया में टिकिट बिक्री के मामले में टॉप पर है। फिल्म ने एडवांस में 80 करोड़ रुपए कमाए थे। कहा जा रहा है कि अवतार 2 आने वाले 5 दिनों में यह रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है।


- आपको बता दें कि जैम्स कैमरून ने अपनी इस फिल्म को रिलीज करने से पहले इसके पार्ट यानी अवतार को ओटीटी पर रिलीज कर दिया है, ताकि लोगों के दिमाग में इस फिल्म की यादें ताजा हो सके। बता दें कि अवतार को सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। दोबारा रिलीज हुई इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला थआ। अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।  

 

ये भी पढ़ें
इन 3 Khan का बजेगा 2023 में BOX OFFICE पर डंका, जानें क्यों FLOP आमिर खान रहेंगे पर्दे से मिसिंग

2022 की बॉलीवुड की 10 महा डिजास्टर फिल्में, 5 तो BOX OFFICE पर 10 करोड़ तक नहीं कमा पाई

एक बहाने से FLOP अक्षय कुमार ने पहली बार दिखाया अपना आलीशान बंगला, 80 Cr का घर दिखता है ऐसा

2022 में BOX OFFICE पर सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 बॉलीवुड फिल्म, लिस्ट में FLOP अक्षय-आमिर की मूवी भी

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई