जहां बॉलीवुड अभी भी कर रहा संघर्ष वहीं बाजी मार गई ये हॉलीवुड फिल्म, 5 दिन में कमाए इतने करोड़

इंडियन बॉक्सऑफिस पर जहां बॉलीवुड फिल्म औंधे मुंह गिर रही है वहीं, साउथ के साथ अब हॉलीवुड फिल्में भी अपना दबदबा बना रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो 5 दिन पहले रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म  थोर: लव एंड थंडर ने पहले वीकेंड की अच्छी खासी कमाई कर डाली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक ओर जहां बॉलीवुड अभी भी बॉक्सऑफिस पर संघर्ष कर रहा है वहीं दूसरी ओर साउथ से लेकर हॉलीवुड फिल्में कलेक्शन के मामले में बाजी मार रही है। आधा साल बीतने के बाद भी बमुश्किल 2-3 बॉलीवुड फिल्में ही बॉक्सऑफिस पर अपना कमाल दिखा पाई। वहीं, साउथ फिल्मों ने जहां हिंदी बेल्ट में हंगामा मचाया तो अब हॉलीवुड फिल्म भी ऐसा ही कुछ कर रही है। बता दें कि 5 दिन पहले रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म थोर: लव एंड थंडर (Thor: Love and Thunder) ने अभी तक 72 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं, फिल्म के हिंदी वर्जन ने 4 दिन में 18 करोड़ रुपए की कमाई की है। आपको बता दें कि फिल्म थॉर: लव एंड थंडर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की अब तक रिलीज हुई सोलो थॉर फिल्मों में सबसे महंगी कही जा रही है। इतना ही नहीं फिल्म ने पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई भी की है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले वीकेंड करीब 2400 करोड़ रुपए कमाए हैं।


पांचवीं सबसे ज्यादा वीकेंड वाली फिल्म 
ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल की मानें तो थोर भारत में ऐसी पांचवीं हॉलीवुड फिल्म है, जिसे सबसे ज्यादा ओपनिंग मिली। इतना ही नहीं फिल्म में जेन फॉस्टर के किरदार की वापसी ने फैन्स को और ज्यादा उत्साहित कर रखा है। बता दें कि यह किरदार 2014 में आई दूसरी फिल्म थॉर: द डार्क वर्ल्ड के बाद देखने को नहीं मिला था।  थॉर का किरदार पर्दे पर पहली बार 2011 में आया था। क्रिस हेम्सवर्थ पिछले 11 साल से अपना किरदार निभा रहे है और फैन्स उन्हें पसंद भी कर रहे है। 

Latest Videos


1463 करोड़ में बनी है फिल्म थॉर: लव एंड थंडर
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म थॉर: लव एंड थंडर करीब 1463 करोड़ रुपए के बजट में तैयार की गई है। इसे थॉर ही सोलो हीरो फिल्मों में से सबसे महंगी फिल्म कहा जा रहा है। बता दें कि भारत में अमेरिका से पहले रिलीज हुई इस फिल्म को हिंदी-अंग्रेजी के साथ तेलुगु, तमिल मलयामल और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया गया है। खबरों की मानें तो पहले दिन फिल्म को करीब 2800 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। 


- बात बॉलीवुड की करें तो कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने पहले वीकेंड 65 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, अब सबकी निगाहें 22 जुलाई को रिलीज हो रही फिल्म शमशेरा पर टिकी है। बता दें कि हाल ही में आई यशराज बैनर की 3 फिल्में बंटी और बबली 2, जयेशभाई जोरदार और सम्राट पृथ्वीराज बॉक्सऑफिस पर फेल साबित हुई। वहीं, इससे पहली भी जो फिल्म आई उनमें से द कश्मिर फाइल्स को छोड़ दे कोई भी फिल्म बॉक्सऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई। 

 

ये भी पढ़ें
पान की दुकान पर खड़ा ये शख्स ऐसे बना था बॉलीवुड का खूंखार विलेन, लेने लगा था हीरो से ज्यादा फीस

कहानी उस शख्स की जिसको एक भूत बंगले ने बना दिया था जुबली स्टार, लगातार दी थी इतनी HIT 

आखिर कौन है वो शख्स जिसके लिए खून तक बहाने को तैयार थे संजय दत्त, कह डाली थी इतनी बड़ी बात

अक्षय-अमिताभ से शिल्पा शेट्टी तक, करोड़ों के बंगले में रहते हैं ये 8 सेलेब्स, कीमत जान उड़ेगे होश

18 महीनों में रिलीज होने वाली इन 9 फिल्मों का बजट हिला देगा दिमाग, जानें कितने करोड़ लगे है दांव पर

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी